Aadhaar card active status कैसे पता करें?
नमस्कार दोस्तों, हालही में UIDAI ने तकरीबन 81 लाख Aadhaar card को deactivate कर दिए है। आज के article में हम जानेंगें की कैसे आप पता कर सकते है आपका Aadhaar card active है या नही।
UIDAI के बुताबिक 81 लाख आधार कार्ड को deactivate करने के पीछे कई कारण है। जैसे अधूरी Biometric information, अधूरे documents ,आदि।
Aadhaar Card Active Status कैसे पता करें?
नीचे दिए स्टेप्स को follow करने पर आप Aadhaar card active status पता कर सकते है।
1. अपने phone या computer के browser में आपको UIDAI के home page में जाना है।
UIDAI home page के लिए यहां क्लिक करे।
2. Home page के Aadhaar services section में आपको Verify Aadhaar Number के option पर क्लिक करे।
3. अब new page पर आधार नंबर और कैप्चा दर्ज करे और Verify पर क्लिक करे।
4. अगले स्क्रीन पर verify का green check mark दिखाई देगा। इसका मतलब आपका Aadhaar card active है।
5. अगर screen पर red cross mark दिखाई दिया तो आपका Aadhaar card inactive कर दिया गया है।
जरूर पढ़े – अपने आधार कार्ड जानकारी को सुरक्षित कैसे करे?
Aadhaar card inactive होने पर active कैसे करे?
आगर ऊपर दिए steps से आपको पता चलता है कि आपका Aadhaar card inactive हो गया है तो अपना Aadhaar card फिरसे verify करवाना होगा।
इसके लिए आपको अपने नजदीकी Aadhaar enrollment center में अपने valid documents के साथ visit करना होगा।
यहाँ क्लिक करके आप आपके नजदीक के enrollment center का address पता कर सकते है।
वहाँ के officer आपके biometric data का फिरसे verify करेंगे और कुछ दिन में आपका आधार कार्ड फिरसे active हो जाएगा।
ध्यान में रखे कि Aadhaar card re-verify करवाने के लिए आपके पास valid mobile number होना जरूरी है।
जरूर पढ़े – सिबिल स्कोर क्या होता है? CIBIL score फ्री में कैसे चेक करें?
मुझे उम्मीद है कि आपको Aadhaar card active status पता करने का यब गाइड पसंद आया होगा। आपके सवाल और सुझाव comment के जरिये जरूर बताएं।
Good post. I learn something new and challenging
on sites I stumbleupon on a daily basis. It’s always helpful to read content from
other authors and practice something from their sites.
Bahut Hi Badhiya Jankari Share Ki hai Sir Aapne
hi, thanks for the appreciation. keep visiting
are bhai mere pas kuch bhi dakument nahi fir mai kaise adhar active karu
aadhar card ko kaise kare active jaroor batayega sir