हिंदी में कैसे टाइप करे| Hindi me type kaise kare? Hindi typing की पूरी जानकारी hindi में

hindi me kaise type kare

हम में से बहुत लोगो को अक्सर यह सवाल आता है की हिंदी में कैसे टाइप करते है? हम अपने फ़ोन में अपने चाट करते समय अपने फ़्रेंड को हिंदी में टाइप करते हुए देखा होगा और हम भी चाहते है कि हिंदी में टाइप करे. यह article में Hindi Typing करते है इसके बारे में विस्तार में बताया गया है. यह article पढने के बाद आप Hindi typing in mobile, Hindi typing in computer ( Hindi me type kaise kare), offline/online Hindi typing tools के बारे पता कर सकते है.

इंटरनेट पे हम अक्सर कई वेबसाइट देखते जो हिंदी में होती है. हमारी वेबसाइट geekHindi.com भी हिंदी में बने गयी है ताकि इंडिया के सभी लोग इसे पढ़ सके और हिंदी में technology के बारे में जान सके. अगर आप एक ब्लॉगर है और हिंदी में अपना ब्लॉग लिखना चाहते है तो अब ऐसा करना बड़ा ही आसान हो गया है.

Mobile phone में Hindi typing कैसे करे? Hindi me type kaise kare?

अपने phone में Hindi typing करने के लिए कई सारे keyboards play store में उपलब्ध है. इन में से कुछ अच्छे और easy Hindi typing tools नीचे दिए गए है.

  1. Google Indic Keyboard
  2. Google Keyboard (GBoard)
  3. Hitap Indic Keyboard

ऊपर दिए गए Hindi typing tools से सबसे अच्छा और useful tool है google indic keyboard. हम यह keyboard के बारे में विस्तार में जानेंगे.

> Google Indic Keyboard से easy Hindi typing कैसे करे

यह की बोर्ड खुद गूगल के द्वारा बनाया गया है और free में उपलब्ध है. हिंदी के अलावा आप भारत की कई भाषाओं में यह keyboard से लिख सकते है जैसे असामीज, बंगाली, गुजरती, कन्नड़, मलयालम,मराठी,ओड़िया,पंजाबी, तमिल, तेलुगू आदि.

1) अपने phone में google indic keyboard free में download करे.

2) App डाउनलोड होने पर इसे open करे.

3) स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करे और कीबोर्ड को एक्टिवेट कर ले.

4) अब आपके phone में settings – language and typing – keyboards में जाए और google Indic keyboard की सेटिंग से select input language पे क्लिक करे.

5) अब “English and Indic Languages” का विकल्प चुनिए.

Hindi typing

आपका keyboard हिंदी में टाइप करने के लिए तैयार है.

6) अब आप कहीं भी हिंदी में टाइप कर सकते है. आपको सिर्फ कीबोर्ड से  ‘अ’ tab पे क्लिक करना है.

7) ‘अ’ tab को दो बार दबाते ही 3 ऑप्शन मिलेंगे. तीनों ऑप्शन में से आप किसी एक को चुन सकते है

  1. Hinglish typing (English to Hindi typing) – यह सबसे आसान तरीका है. आप कीबोर्ड पे हिंगलिश में टाइप करे और कीबोर्ड आपके लिए उसे हिंदी में change कर देगा.
  2. Hindi letters – typical Hindi अक्षरों में आप टाइप कर सकते हो. हांलाकि की यह सबसे कठिन विकल्प है.
  3. Screen Draw – आप अपने स्क्रीन पर हिंदी में लिख सकते है, कीबोर्ड उसे text field पे टाइप कर देगा.

ज़रुर पढ़े – IRCTC registration कैसे करते है ? Dec 2017 step by step full guide हिंदी में!

कंप्यूटर में हिंदी में कैसे टाइप करे? Computer me Hindi me type kaise kare?

Computer से हिंदी में type करना बेहद ही आसान है. computer के लिए कई सरे tools उपलब्ध है. Hindi typing online और Hindi typing offline in दोनों तरह से आप हिंदी में टाइप  कर सकेंगे. हम online और offline Hindi typing tools को विस्तार में जानेंगे.

#1. Quillpad की मदद से Online Hindi Typing कैसे करे

quillpad hindi typing tool

Online टाइपिंग के लिए आपको बहुत सारे विकल्प मिल जायेंगे लेकिन Quillpad एक आसान विकल्प है. इसकी मदद से आप Hinglish ( English to Hindi typing) में लिखकर ( Hindi अक्षरों को इंग्लिश की तरह लिखना) Quillpad के editor में paste कर दे तो वो उसे हिंदी में बदल देता है. आप चाहे तो editor में ही हिंगलिश में लिख सकते है. जैसे ही आप लिखते जायेंगे Quillpad उसे हिंदी में बदलता चला जायेगा.

अगर कुछ शब्द गलत टाइप हो जाए तो ये suggestion list से आपको सही शब्दों का सुझाव भी देगा.

Quillpad online Hindi Typing tool से आप हिंदी के अलावा भारत की बहुत सारी भाषाओं में लिख सकते है जैसे जैसे बंगाली, मराठी, कन्नड़ा, मलयालम, तमिल, तेलुगू, पंजाबी, नेपाली आदि.

#2. Google input tool की मदद से Hindi typing कैसे करे? Offline Hindi typing kaise kare?

Google Hindi input tool को offline काम में लाया जा सकता है. हमारे पास हमेशा इंटरनेट होना संभव नहीं होता. ऐसे में आप google input tool जैसे Hindi typing software की मदद से offline Hindi typing कर सकते है. Google ने ऐसा एक offline tool बनाया है जिसके जरिए हम English के अलावा दूसरे भाषाओं में भी अपनी English keyboard के जरिए लिख पाएंगे.

यह tool windows के लिए free में उपल्बध है. इसके अलावा आप यह tool के website से online English to Hindi typing कर सकते है. यह tool google services जैसे Gmail, YouTube, drive के लिए भी उपलब्ध है.

यह tool Quillpad की तरह ही काम करता है, पर मैं आपको google input tool इस्तेमाल करने की सलाह देता हूँ. आप आप चाहे तो इसमें English और Hindi language दोनों में लिख सकते है. हर type किये गए word का वो different suggestion भी देता है.

Google input tool को windows computer में कैसे install करे

  1. सबसे पहले अपने computer में google input tool की website को open करे.
  2. screen पर आपसे भाषाओं का चाय करने को बताया जाएगा. Hindi typing करने के लिए Hindi option पर tick करे. आप दिखाई गयी अन्य भाषाओं में भी लिख सकते है. अपनी जरुरत अनुसार आप अन्य भाषा भी चुन सकते है.
    hindi typing with google input tool
  3. भाषाओं के आखिरी में “I agree to the Google Terms of Service and Privacy Policy.” को tick करे.
  4. Download button पर clicks करे और input tool को अपने computer में इनस्टॉल करे.
  5. Tool install होने के बाद अपने computer को restart करे.
  6. अब आपको computer के taskbar में language का नया option दिखाई देगा. यह option पर click करे और Hindi भाषा चुने.
    hindi typing with google input tool
  7. Hindi language को ON करते है taskbar के ठीक ऊपर आपको google Hindi input tool का shortcut दिखाई देगा.
    hindi typing with google input tool
  8. अपने computer के keyboard से Ctrl+G दबाकर आप Hindi और English में स्विच कर सकते है.

ज़रूर पढ़े – EPFO member portal से UAN KYC update कैसे करे? step by step पूरी जानकारी हिंदी में

English to Hindi typing कैसे करे

जैसे की ऊपर हमने देख की आप mobile और Computer में online/offline Hindi typing कर सकते है. इसीमे सबसे आसान और सुलभ तरीका है Hindi भाषा को English words में लिखना. जैसे “हिन्दी में लिखना बहुत आसान है” यह वाक्य को “Hindi me likhna bahut aasaan hai ऐसे लिखना.

ऊपर दिए गए Hindi typing keyboard/tools से आप ऐसा काम कर सकते है. यह tools की लिस्ट नीचे दी गयी है.

  • Google Indic keyboard
  • GBoard
  • Google input tool
  • Quillpad online Hindi typing

सारांश

हमें उम्मीद है कि आपको Hindi me type kaise kare?  Hindi typing in mobile/computer, online/offline typing in Hindi पसंद आया हो. आप इसके अलावा Hindi typing के लिए कौन से tool इस्तेमाल करते है, नीचे Comment में ज़रूर बताए. अपने सवाल या सुझाव भी आप Comment या Contact Us के जरिए लिख सकते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

8 Comments

  1. What’s up, constantly i used to check weblog posts here
    early in the dawn, since i like to gain knowledge of more and more.

  2. I appreciate your visit. Do visit daily to get more such great info

  3. An impressive share! I’ve just forwarded this onto a coworker who had
    been conducting a little homework on this.
    And he actually ordered me breakfast due to the fact that I discovered it for
    him… lol. So allow me to reword this…. Thanks for the meal!!
    But yeah, thanx for spending time to talk about this matter here on your blog.

  4. May I simply say what a relief to discover someone
    who actually understands what they’re talking about on the
    internet. You actually understand how to bring a problem to light and make it important.
    More people must look at this and understand this side of the story.

    I was surprised you aren’t more popular because you certainly
    have the gift.

  5. Needed keyboard to type Hindi correctly in diacritic roman script
    /aa|ii/ee|uu/oo|ae|aw|.t|.th|.d|.dh|nn|.s|.l|a.m|a.n|a~m|a~n|…..keystrokes
    |ā |ī |ū |ă |ŏ |ṭ |ṭh |ḍ |ḍh |ṇ |ṣ |ḷ |aṁ |aṅ |aṁ |am̐ | ……Outputs

  6. Needed keyboard to type all Indian languages in Std.Roman script.
    a ā i ī u ū ṛ ṝ e ai o au ă ŏ aḥ am an
    ka kha ga gha ṅa
    cha chha ja jha/za ña
    ṭa ṭha ḍa ḍha ṇa
    ta tha da dha na
    pa pha/fa ba bha ma
    ya ra la ḷ a va/wa ha
    sha ṣa sa kṣa jña tra shra
    ḳa ḳha g̣a j̣a d̤a d̤ha f̣a ṛa l̤a
    ȧ ā̇ ï ī̇ u̇ ū̇ ė aï ȯ au̇
    a̐ ā̐ i̐ ī̐ u̐ ū̐ e̐ ai̐ o̐ au̐

    अ आ इ ई उ ऊ ऋ ॠ ए ऐ ओ औ ऍ ऑ अः अम्‌ अन्‌
    क ख ग घ ङ
    च छ ज झ ञ
    ट ठ ड ढ ण
    त थ द ध न
    प फ ब भ म
    य र ल ळ व ह
    श ष स ज्ञ त्र श्र
    क़ ख़ ग़ ज़ ड़ ढ़ फ़ ऱ ऴ
    अं आं इं ईं उं ऊं एं ऐं ओं औं
    अँ आँ इँ ईँ उँ ऊँ एँ ऐँ ओँ औ

    Here are needed IME typing keystrokes / Diacritic characters :

    aa/ā, ii/ī, uu/ū, rx/ṛ , rrx/ṝ , ae/æ/ă, aw/ŏ, hx/ḥ

    n.n/ṅ, ~n/ñ, tx/ṭ ,dx/ḍ, nx/ṇ , lx/ḷ ,sx/ṣ

    kx/ḳ, khx/ḳh, gx/g̣, jx/j̣, dxx/d̤, dhxx/d̤h, fx/f̣, rx/ṛ, lxx/l̤

    a.n/ȧ, aa.n/ā̇, i.n/ï, ii.n/ī̇, u.n/u̇, uu.n/ū̇, e.n/ė, ai.n/aï, o.n/ȯ, au.n/au̇

    a.c/a̐, aa.c/ā̐, i.c/i̐, ii.c/ī̐, u.c/u̐, uu.c/ū̐, e.c/e̐, ai.c/ai̐, o.c/o̐, au.c/au̐

    Note: .n/anuswar, .c/chandrabindu, x/nukta

  7. you can try Google Indic Keyboard

  8. Mukesh g solanki says:

    तालुका धानेरा जिल्ले बनासकांठा गाम कोटड़ा धा खा