किसी भी YouTube videos की meta keywords कैसे पता करें? सबसे आसान तरीका!
नमस्कार दोस्तों, अगर आप एक YouTuber है तो Youtube SEO करना बेहद जरूरी होता है। meta keywords भी Youtube SEO के लिए जरूरी होते है।
इसीमे YouTube videos rank करने के लिए आपको high traffic meta keywords का रिसर्च करना पड़ता है। लेकिन कई YouTubers अपनी आसानी के लिए popular videos या more views के videos के meta tags को जानने की कोशिश करते है।
YouTube videos की meta tags को चेक करने के लिए कई सारे सॉफ्टवेयर्स play store में मौजूद है लेकिन आप किसी भी software के बिना ही इन meta tags का पता लगा सकते है।
किसी भी YouTube videos की meta keywords कैसे पता करें?
1) सबसे पहले आपको अपने browser में YouTube की साइट को open करना है।
2) अब आपको जिस वीडियो की meta keywords का पता करना है वह video play करना होगा।
3) जैसे ही वीडियो play होने लगे, आपको browser address बार मे कुछ code add करना है।
4) URL के शुरुवात में “view-source:“ को add कर दे। यह कोड https:// के पहले आएगा।
जैसे :-
5) अब स्क्रीन पर वह video का सारा html coding ओपन हो जाएगा।
जरुर पढ़े – किसी भी वेबसाइट से वीडियो कैसे डाउनलोड करें फ्री में!
6) अब आपको browser के find feature (menu-find in page) या फिर CTRL+F बटन्स को एक साथ दबाके ‘keywords‘ लिखके search करना है।
7) अब पेज से \”keywords”\ की query दिखाई देगी । इसके आगे जो भी words होंगे वही आपके meta keywords होंगे।
8) इन meta keywords को आप आसानी से copy कर सकते है।
” यह method आप computer या mobile दोनों में इस्तेमाल कर सकते है “
जरुर पढ़े – अपने ब्लॉग को गूगल में कैसे वेरीफाई करे?
अब आप अपने videos पर भी high ranking meta keywords use कर सेकेंगे। मुझे उम्मीद है कि आपको यह article पसंद आया होगा। आपके सवाल सूूूझाव हमे Comment या contact us के जरिए जरूर बतााएं।
nice post
thanks for sharing with us
http://sabhindime.com/mahatma-gandhi-jayanti-wishes/
Thank you, Abhijeet,
Such me bhaut hi essy way me bataya aapne, I think ye best Solution hai Internet par.
Hello Kumar, thanks for appreciations, keep visitng