5 सबसे बेहतरीन कैमरा ऍप्स 2017। Top 5 Camera Apps for Android 2017
एंड्रॉइड फ़ोन में कैमरा का उपयोग सभी लोग करते है। लेकिन कई लोगों की यह शिकायत होती है कि फ़ोन के साथ आये कैमरा से वो अच्छी फोटो नहीं निकाल पाते है। असल में आने वाले कैमरा में कुछ चीजे ( जैसे colour saturation, White Balance, light exposure,आदि) पहले से सेट कर के राखी होती है, जिसे हम change नहीं कर सकते। इसी बात को समझ हम इस गाइड में आपको top 5 camera apps के बारे में बताएंगे जिससे आप बोहोत ही अच्छी फोटो खींच सकते है।
Table of Contents
1) Cameringo
कैमेरिंगो प्रो फोटोग्राफी के लिए सबसे अच्छी ऍप है। इस एप्प में आपको। इस ऍप में आपको 300 से अधिक live फिल्टर्स मिलेंगे जिसे आप अपने हिसाब से customize कर सकते है।
कैमेरिंगो ऍप की कुछ खास चीजे..
- आप GIF फॉर्मेट में फोटो निकाल सकते है। इसमें reverse GIF रिकॉर्डिंग का भी ऑप्शन है।
- Planet Mode – 360° वीडियो की फील देगी
- फोटो खिंचने से पहले ही फोटो को लाइव tune कर सकते है- intensity, exposure, britness,contrast,saturation, temrature अदि चीजों को आप live adjust कर सकते है।
- फोटो को अपना मनपसंद mode में फ़िल्टर कर सकते है- normal mode, cartoon mode,retro mode, mono mode,आदि
- फोटो को guidelines की मदद से ठीक position से खींच सकते है।
- इस कैमरा में night mode, timer, white balance जैसे फीचर्स भी दी गयी है।
- इस ऍप में आप खिंचे गये फोटो को एडिट भी कर सकते है।
2) Phogy 3D Camera
Phogy कैमरा एक यूनिक कैमरा है जिसमे आप 3D फ़ोटो निकाल सकते हो।
Phogy कैमरा की कुछ खास बातें-
- इस ऍप में आप किसी भी नार्मल फ़ोन से 3डी फोटो निकाल सकते हो।
- फ़ोटो कैसे निकली जाये इसके बारे में आपको कैमरा स्टार्ट करते ही बताया जायेगा।
- निकली गई 3D फोटो को आप wallpaper भी सेट कर सकते है।
- यह 3D फोटो को आप फेसबुक पे ऍप में से ही डायरेक्ट शेयर कर सकते हो।
3) Camera FV-5
यह एक manual कैमरा है। आप इसमें हर एक चीज manual adjust कर सकते है।
Camera FV-5 की कुछ खास चीजे –
- इस कैमरा में आपको DSLR-like viewfinder का डिस्प्ले दिखाई देगा जो किसी और ऍप में नहीं मिलेगा
- आप इस में DSLR के फीचर का मजा ले सकते है जैसे ISO, light metering mode,exposure bracketing,आदि।
- इस कैमरा में आप Shutter speed को adjust कर सकते है जो और किसी भी ऍप में उपलब्ध नहीं है।
- JPEG, RAW DNG, और lossless PNG फ़ोटो फॉर्मेट में आप फोटो खींच सकते है।
- स्क्रीन पे स्लाइड करके आप फ्रंट और रियर कैमरा को switch कर सकते है।
- यह ऍप 30 भाषाओं में उपलब्ध है।
4) B612 Selfie Camera
B612 एक सेल्फी कैमरा है जिसमे आप बेहतरीन selfie खिंच सकते है।
B612 की कुछ खास चीजे –
- ईस कैमरा में आप अपने सेल्फी पे लाइव फ़िल्टर लगा सकते है।
- इस कैमरा से आप फोटो पे background फीचर्स डाल सकते है।
- खींचे हुए फोटो को आप ऍप से ही फेसबुक पे डायरेक्ट शेयर कर सकते है।
5) Google Camera
यह सबसे पॉपुलर ऍप है । कम फीचर्स में आप बेहतरीन फोटो खींच सकते है।
गूगल कैमरा की कुछ खास चीजे-
- Minimal option में बेहतरीन फोटो
- फोटो खीचने से पहले ही background को blur इफ़ेक्ट दे सकते है।