Pendrive को bootable कैसे बनाये? Pendrive की मदद से कंप्यूटर में विंडोज कैसे इनस्टॉल करे?

bootable pendrive kaise banaye

हम सभी ने कभी न कभी अपने Computer में windows os install किया ही होगा. Computer Operating System (OS) को install करने के दो तरीके होते है, CD drive की मदद से और USB device के मदद से. USB device से windows os को install करने के लिए आपको अपना USB device (Pendrive) को bootable बनाना पड़ता है. आज हम इसी के बारे में जानेंगे की, bootable Pendrive kaise banaye (How to make bootable pendrive in hindi).

Bootable Pendrive इस्तेमाल करने के फायदे

USB bootable Pendrive use करने से आपके कई काम हो जाते है. इन में से कुछ फायदे निचे दिए गए है.

  1. अगर आपके computer की CD/DVD Writer ख़राब हो गया हो तो, USB bootable Pendrive की मदद से computer में windows os इनस्टॉल कर सकते है.
  2. Windows computer किसी भी कारण boot न हो पाए तो आपके USB bootable Pendrive आप जल्दी इसे repair करा सकते है.
  3. USB bootable Pendrive से आप windows को live boot भी कर सकते है.
  4. Virtual Box जैसे software से आप मौजूदा विंडोज में भी नया विंडोज इनस्टॉल कर सकते है. इसके लिए आपको bootable Pendrive की जरुरत होती है.

Pendrive से Windows को फॉर्मेट किसे करते है? कंप्यूटर में नया Windows कैसे डाले? Bootable windows kaise banaye?

अगर आपका कंप्यूटर फॉर्मेट करना है या आपको नयी windows इनस्टॉल करने है तो सिर्फ windows files को pendrive में copy करके काम नहीं बनता. इसके लिए आपको pendrive को bootable बनाना पड़ता है और यह काम सॉफ्टवेर से आसानी हो जाता है.

Windows 7 और windows 10 के लिए यह प्रक्रिया अलग अलग है. इसीलिए हम यह दोनों भी विकल्प विस्तार में जानेंगे.

1.windows 7 के लिए USB bootable Pendrive kaise banaye. How to make Bootable Pendrive for windows 7 in Hindi

Windows 7 के लिए आप विंडोज के official tool से bootable image बना सकते है. Bootable Pendrive बनाने के लिए नीचे दिये गये स्टेप को पढिये.

Note – आपको Pendrive में मौजूद अपना सभी पर्सनल डाटा आपके कंप्यूटर में कॉपी करना होगा क्योंकि इस प्रोसेस में आपका Pendrive format हो जायेगा.

Step1: सबसे पहले आपको एक usb Pendrive की जरुरत होगी जिसकी साइज 4 GB तक हो.

Step2: आपको आपके कंप्यूटर में एक सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना होगा – ‘windows usb dvd tool‘ . यह सॉफ्टवेर आपको विंडोज के official साइट पे मिल जाएगा. आपके आसानी के लिए हमने नीचे लिंक दिया है जिससे आप डायरेक्टली यह सॉफ्टवेर इनस्टॉल कर सकेंगे.

Step3: software डाउनलोड होने के बाद आपको इसे इनस्टॉल करना होगा. setup फाइल पे double click कर के सॉफ्टवेयर को इनस्टॉल कर ले. installation पूरा होने के बाद desktop पे उसका icon दिखेगा, उसे double click कर के सॉफ्टवेयर को ओपन कर ले. ध्यान में रखे, इस software को चलाने के लिए आपके पास adminstrator के rights होने जरुरी है. यदि आप guest/normal user हो तो आपको अपने admin से contact करना पड़ेगा.bootable USB device in hindi

Step4: अब निचे दिए स्क्रीन के मुताबिक आपको को windows os की iso file ओपन करनी होगी .bootable USB device in hindibootable USB device in hindi

Step5: iso file चुन लेने के बाद आपको next बटन पे क्लिक करना होगा. अब आपको को आपने Pendrive की location select करनी है.bootable USB device in hindibootable USB device in hindi

Step6: ‘Begin copying‘ पे क्लिक करके नेक्स्ट स्टेप मे जाये. उसके बाद आपको Pendrive format करने का संदेश आएगा. yes पे क्लिक करके प्रोसेस शुरू करे.bootable USB device in hindibootable USB device in hindibootable USB device in hindi

Step7: processing में कुछ समय लगेगा, flashing पूरी होने के बाद आपको स्क्रीन पर completed का मैसेज दिखाई देगा.bootable USB device in hindi
आपका bootable Pendrive ready है.अब आप कीसी भी कंप्यूटर में windows OS install कर सकते है.

जरुर पढ़े – How to fix “user profile service failed the logon” on Windows

2. windows 10 के लिए USB Bootable Pendrive kaise banaye. How to Make Bootable Pendrive for windows 10 in Hindi

Windows 10  के लिए USB bootable Pendrive बनाने के लिए आपको Rufus tool का इस्तेमाल करना होगा. Process start करने से पहले आपका USB Pendrive computer को connect करना न भूले.

Note – आपको Pendrive में मौजूद अपना सभी पर्सनल डाटा आपके कंप्यूटर में कॉपी करना होगा क्योंकि इस प्रोसेस में आपका Pendrive format हो जायेगा.

bootable pendrive for windows 10

Step1: सबसे पहले Rufus tool को अपने computer में download करे.

Step2: अब अपना pendrive कंप्यूटर से connect करे और उसमे मौजुस्द सभी files का बैकअप ले.

Step3: अब rufus tool को ओपन करे और सबसे पहले विकल्प से अपना pendrive चुने.

Step4: अगर आपका motherboard UEFI को support करता है तो Pendrive bootable करते समय GPT partition scheme for EUFI के option को सेलेक्ट करे.

select uefi partition in rufus tool

Step5: अब Create bootable disk using यह option से ISO option का चुनाव करे.

Step6: अब इसी option के आगे CD icon को click करे और computer में save की गयी windows 10 की iso को locate करे और open करे.

Step7: Start button पर click करते ही formatting process start हो जायेगी और कुछ ही समय में USB bootable Pendrive ready हो जाएगा.

अब आपका pendrive bootable हो गया है और विंडोज इनस्टॉल कनरे के लिए तैयार है.

अपने कंप्यूटर में Windows कैसे डाले?

bootable किये हुए pendrive से आप किसी भी समय windows install कर सकते है. लेकिन इसके लिए भी कुछ प्रोसेस को फॉलो अर्ना पड़ता है और गलत विकल्प के चुनाव से आपकी हार्ड डिस्क भी फॉर्मेट हो सकती है. इसी लिए हमने windows kaise install करते है यह विस्तार में बताया है. यह लेख पढने के लिए निचे दिए गए लिंक पर जाये.

विंडोज OS को कंप्यूटर में कैसे इनस्टॉल करते है

सारांश

Bootable pendrive kaise banaye यह गाइड में pendrive के जरिये कंप्यूटर फॉर्मेट kaise करते है और windows कैसे इनस्टॉल करते है यह बताया गया है. मुजे उम्मीद है की आपको How to make bootable pendrive in hindi यह गाइड पसंद आया होगा और अपने कंप्यूटर में windows install करने में सफल हो गए होंगे.

अगर आपको यह प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की समस्या आती है या आपका कोई भी सवाल है तो हमें कमेंट में जरुर बताये.

सबंधित जरुरी जानकारी

1. Paytm KYC verification कैसे करे? पूरी जानकारी हिंदी में

2. Aadhar Card and Bank Account linking status कैसे check करे

4.UAN activation कैसे करे? UAN registration की पूरी जानकारी step by step हिंदी में

5. Android Fastboot reset tool

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

2 Comments

  1. Karanveer Singh says:

    Sir Apne Bhut Acche Tarike Se Bootable Usb Banena Batiya ha
    Good Work , Keep it up

  2. Thanks for complement. Keep visiting ….