नौकरी छोड़ने के बाद PF का पूरा पैसा कैसे निकाले? PF ka pura paisa kaise nikale Hindi me jankari.
यह लेख हिंदी में सुने –
क्या आपने नौकरी छोड़ दी है और चाहते है की आपके PF अकाउंट में से पूरा पैसा निकाल सके? अगर हां तो यह लेख आपके लिए है. यह लेख में हम जानेंगे की नौकरी छोड़ने के बाद PF का पूरा पैसा कैसे निकाले. लेख में “PF ka pura paisa kaise nikale” के बारे में सभी जानकारी हिंदी में step by step तरीके से बताई गई है.
Table of Contents
पूरा PF निकालने के लिए जरुरी दस्तावेज/चीजे –
- ऑनलाइन PF निकलने के लिए आपका UAN activate होना जरुरी है. जाने UAN activation कैसे करे.
- UAN account में KYC करनी जरुरी है. PAN card, Aadhar Card और Bank account add होना जरुरी है. जानिए UAN KYC कैसे करे.
- आपका मोबाइल number PF account और Aadhar card में लिंक हना जरुरी है.
- Aadhar card में लिंक mobile number अपने पास रखे. pf निकालते समय इसी मोबाइल नंबर पर OTP वेरिफिकेशन किया जायेगा. जानिए aadhar card में मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करे.
- UAN number और password अपने पास मौजूद रखे.
- Account पासबुक या Cancel Cheque का photo/scan copy को फ़ोन में या कंप्यूटर में सेव रखे.
नौकरी छोड़ने के बाद PF का पूरा पैसा कैसे निकाले? PF ka pura paisa kaise nikale Hindi me jankari?
नीचे दी गयी स्टेप्स का अनुसरण कर के आप आसानी से अपना PF निकल सकते है.
pf का पूरा पैसा निकालने ले किए आपको कुल तीन चीजे करनी है. यह तीनो चीजे हम A, B, C step में जानेंगे.
A] Mark Exit – नौकरी छोड़ने के बारे में UAN account में दर्ज करे
जब तक आप अपने नौकरी की अंतिम तारीख UAN में दर्ज नहीं करते तब तक आप PF का पूरा पैसा नहीं निकाल सकते.
- Step1: सबसे पहले अपने फ़ोन या कंप्यूटर में UAN की वेबसाइट को ओपन कर ले – https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/
- Step2: अब खुल गए पेज में अपना UAN और password दर्ज करे. Captcha code सही सही दर्ज करने के बाद sign In बटन पर click करे.
- Step3: Main menu में से Manage विकल्प पर click करे और sub-menu से “MARK EXIT” विकल्प पर क्लिक करे.
- Step4: नए पेज पर अपना PF Account चुने.
- Step5: स्क्रीन पर खुल गए फॉर्म में से कंपनी में काम करने की आखिरी तारीख चुने.
- Step6: “Reason for Exit” के सामने आपने कम्पनी क्यों छोड़ी है इसका कारण चुने.
- Step7: अब Request OTP button करे. आपके फ़ोन पर अब एक OTP प्राप्त होगा. यह OTP स्क्रीन पर दर्ज करे.
- Step8: अब “I have read the below points carefully” के सामने tick mark करे.
- Step9: Submit बटन पर click करते ही आपका OTP verify किया जाएगा और date of Exit pf में add हो जाएगा.
अब आप PF में जमा हुआ PF contribution और Pension Contribution निकाल सकते है. लेकिन यह दोनों भी pf निकलने के लिए आपको अलग अलग application करना होगा. नीचे B और C step में हम इसके बारे जानेंगे.
यह भी पढ़े – EPF UAN name, gender and date of birth correction ऑनलाइन कैसे करे
B] सिर्फ PF Contribution निकाले (Employee + Employer) –
- Step1: सबसे पहले अपने फ़ोन या कंप्यूटर में UAN की वेबसाइट को ओपन कर ले – https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/
- Step2: अब खुल गए पेज में अपना UAN और password दर्ज करे. Captcha code सही सही दर्ज करने के बाद sign In बटन पर click करे.
- Step3: वेबसाइट में लॉग इन होने के बाद main menu में से “Online Services” विकाप पर click करे और sub-menu से “CLAIM” विकल्प पर click करे.
- Step4: अब नए पेज में आपको PF और आपकी जानकारी दिखाई जाएगी. यहाँ पर आपके account number को दर्ज करे. (passbook में या Cheque पर आपको account number लिखा हुआ मिल जाएगा)
- Step5: Verify button पर click करने के बाद “Certificate of Undertaking” पढ़े और Yes बटन पर click करे.
- Step6: अब “Proceed for Online Claim” बटन पर click करे.
- Step7: अगले स्क्रीन में से अब “I want to apply for” विकल्प के सामने से “ONLY PF WITHDRAWL” / Form 19को चुने.
- Step8: इसी स्क्रीन पर अब आपको Payee का पूरा address दर्ज करना है.
- Step9: इसके बाद Cancel Cheque या Passbook का photo upload करे. ध्यान रखे की इमेज की साइज़ 100KB और 500KB के बिच में होनी चाहिए.
- Step10: इसी स्क्रीन पर नीचे अब Send OTP button पर click करे.
- Step11: अब आपके फ़ोन पर एक OTP प्राप्त होगा.
- Step12: यह OTP स्क्रीन पर दी गए box में दर्ज करे और “I Agree” विकल्प के सामने Tick Mark करे.
- Step13: Authenticate बटन पर Click करते ही आपका OTP verify हो जायेगा और PF withdraw की request submit हो जाएगी.
- Step14: “Click Here” पर click करते ही आप PDF रूप में application form को download कर सकते है.
C] सिर्फ Pension Contribution निकाले
- Step1: B सेक्शन में से step 1 से step 6 तक अनुसरण करे.
- Step2: अगले स्क्रीन में से अब “I want to apply for” विकल्प के सामने से “ONLY PENSION WITHDRAWL” / Form 10C को चुने.
- Step3: अब Payee का पूरा Address दर्ज करे और Cancel Cheque या passbook का photo upload करे.
- Step4: इसी स्क्रीन पर नीचे अब “Send OTP” button पर click करे.
- Step5: अब आपके फ़ोन पर एक OTP प्राप्त होगा.
- Step6: यह OTP स्क्रीन पर दी गए box में दर्ज करे और “I Agree” विकल्प के सामने tick mark करे.
- Step7: “Authenticate” बटन पर click करते ही आपका OTP verify हो जायेगा और PF withdraw की request submit हो जाएगी.
- Step8: “Click Here” पर click करते ही आप PDF रूप में application form को download कर सकते है.
यह भी पढ़े – EPF passbook download कैसे करे? UAN passbook online कैसे देखे
PF क्लेम स्टेटस कैसे देखे? PF claim status kaise dekhe?
UAN account से आप online pf withdraw status देख सकते है.
- EPFO Portal से PF claim status पता करने के लिए login करने पर online services tab से “Track Claim Status” पर click करे.
- UMANG app में PF claim status check करने के लिए EPFO –> employee centric services –> track claim पर click करे. UAN number, OTP दर्ज करने पर pf claim status आपके स्क्रीन पर दिखाया जायेगा.
सारांश –
नौकरी छोड़ने के ६० दिन बाद आप अपने pf का पूरा पैसा निकाल सकते है. यह लेख में हमने “PF ka pura paisa kaise nikale” के बारे में तीन विभाग में प्रक्रिया को समझा. अगर आपको यह लेख के बारे में किसी भी प्रकार की समस्या या सुझाव है तो हमें नीचे कमेंट में जरुर बताए.
Dear Sir,
Me Feb 2022 ko job chora hun, aur pf paisa nikalne k liye apply kar raha hun to paisa nehi nikal raha he,
Kaise nikalu pura paisa sir, plez help me. Solution kya he Sir.