एसबीआई स्टेटमेंट कैसे निकाले? SBI statement kaise nikale
एसबीआई आपको अपने अकाउंट का स्टेटमेंट ऑनलाइन निकालने की सुविधा देती है. अगर आपका खाता SBI में है तो आप घर बैठे अपने account का statement आसानी से निकाल सकते है. यह लेख में हम एसबीआई स्टेटमेंट कैसे निकाले इसके बारे में विस्तार में जानेंगे. यह लेख में SBI statement kaise nikale इसके बारे में step by step तरीके से online और without internet दोनों तरीकों के बारे में बताया गया है. एसबीआई बैंक के ब्रांच में जा कर भी आप अपने खाते का स्टेटमेंट निकाल सकते है लेकिन यह कम बहुत कठिन है. सबसे पहले तो आपको SBI bank Holidays के बारे में पता होना चाहिए ताकि बैंक कब चालू है और कब बंद है यह समझ आएगा. उसके बाद आपको बैंक में लाइन में खड़ा होना पड़ेगा और तब जा के आपको स्टेटमेंट मिल पायेगा. इससे अच्छा आप घर बैठे अपने खाते का स्टेटमेंट निकाल सकते है, जाने कैसे.
Table of Contents
एसबीआई स्टेटमेंट निकालने के लिए ज़रुरी चीज़े
- अपना मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट के साथ लिंक होना ज़रुरी है.
- अपने फ़ोन में एप इनस्टॉल करने के लिए और एप चलने के लिए इंटरनेट कनेक्शन होना ज़रुरी है.
- मोबाइल नंबर में रिचार्ज हो ताकी SMS भेज सके और OTP प्राप्त हो.
- SBI internet banking user id और password की जरुरत आपको पड़ेगी अगर आप online तरीके से statement निकलना चाहते है.
एसबीआई स्टेटमेंट ऑनलाइन निकालने के तरीके. SBI statement kaise nikale tarike – online and offline
आप अपने SBI account की statement online और offline दोनों तरीके से निकाल सकते है. बैंक ने statement निकलने के लिए कुछ तरीके दी है जिससे आप घर बैठे यह काम कर सकते है.
- Internet Banking
- Yono Lite App
- SBI Quick
तरीका 1 – इंटरनेट बैंकिंग की मदद से एसबीआई स्टेटमेंट कैसे निकाले? Internet banking se sbi statement kaise nikale
नीचे दी गई स्टेप्स को follow कर के आप online तरीके से यह कम कर सकते है –
- Step1: सबसे पहले अपने फ़ोन या कंप्यूटर में SBI internet banking की वेबसाइट को खोले – https://www.onlinesbi.com/
- Step2: अब Personal Banking आप्शन को चुने और अगले पेज में अपना username, password और CPATCHA को सही सही दर्ज करे. Login बटन पर click करते ही आप account में लॉग इन हो जाएंगे.
- Step3: अब main menu से My Accounts and Profile के विकल्प को चुने.
- Step4: नए पेज में अब Account Statement के विकल्प को चुने.
- Step5: अब new page से अपना account number चुने. अगर आपके पास एक से ज्यादा account है या Fixed deposit है तो आपको कौन से account का statement निकालना है यह यहाँ से चुने.
- Step6: इसी स्क्रीन पर नीचे अब Start Date और End date में आपको कौन सा तारीख से कौन से तारीख तक का statement चाहिए यह दर्ज करे.
- Step7: आखरी में Download in PDF format के विकल्प को चुने. अगर आपको statement को सिर्फ देखना है तो यहाँ View option को चुने.
- Step8: Go बटन पर click करते ही आपको अपने account की statement PDF format में download हो जाएगी.
- Step9: लेकिन आपने चूने हुए समय के बीच में के transactions अगर २९९ से ज्यादा है तो statement generate होने के कुछ समय लगेगा. कुछ देर बाद आप अपनी SBI statement को दाहिनी तरफ के menu में Pending statement विकल्प पर click कर के प्राप्त कर सकते है.
इसी तरह आप अपने फ़ोन या कंप्यूटर से SBI statement kaise nikale की यह प्रक्रिया पूरी कर सकते है.
तरीका 2 – योनो लाइट एप से एसबीआई स्टेटमेंट कैसे निकाले? SBI Yono Lite App se SBI statemebt kaise nikale hindi me jankari
- Step1: सबसे पहले अपने फ़ोन में SBI Yono Lite App को download करे.
- Step2: अब अपने Internet banking user ID और password से app में रजिस्टर कर ले.
- Step3: रजिस्टर करते समय आपको मोबाइल नंबर में प्राप्त हुआ OTP को भी वेरीफाई करना होगा.
- Step4: App लॉग इन करने के लिए Easy PIN भी चुन ले जो की छह-अंकों का होगा.
- Step5: अब योनो लाइट App में लॉग इन कर ले और main dashboard से Accounts आप्शन पर tap करे,
- Step6: नए स्क्रीन से अब View/Download Statement पर tap करे.
- Step7: अब account number चुने और इसी स्क्रीन पर start date and End date चुने. अब Download बटन पर click करते ही आपकी SBI statement PDF format में download हो जाएगी.
- Step8: यह PDF को ओपन करने के लिए अपना 11 अंकों का account number password फ़ील्ड में दर्ज करे.
- Step9: फाइल को ओपन करने के लिए आपके पास PDF viewer होना ज़रुरी है.
इसी तरह आप एसबीआई स्टेटमेंट कैसे निकाले की यह प्रक्रिया आप पूरी कर सकते है.
जरुर पढ़े – SBI प्रोफाइल पासवर्ड रिसेट कैसे करे | SBI Profile password reset kaise kare
तरीका 3 – एसबीआई क्विक एप से एसबीआई स्टेटमेंट डाउनलोड कैसे करे? SBI Quick App se SBI statement download kaise kare?
यह तरीके से आप बिना इंटरनेट के भी अपने फ़ोन में SBI statement प्राप्त कर सकते है. लेकिन App download करने के लिए आपको एक बार इंटरनेट की जरुरत पड़ेगी.
- Step1: सबसे पहले अपने फ़ोन में SBI Quick app को download करे.
- Step2: App को download करने के इसे ओपन कर ले और registration आप्शन को चुने.
- Step3: अब अपना मोबाइल नंबर दर्ज करे और Submit बटन पर click करे.
- Step4: अब sms app खुल जाएगा. यहाँ पर एक activation का message जो पहले से ही type किया है उसे Send कर दे.
- Step5: कुछ ही समय में आपको SMS आ जायेगा जिस में SBI Quick का रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बारे में बताया जाएगा.
- Step6: अब आप App में से Account Services आप्शन को चुने.
- Step7: अब 6-Month Account Statement के आगे SMS के option को चुने.
- Step8: अगले स्क्रीन पर SBI account number दर्ज करे और statement download करने के बाद उसे ओपन करने के लिए 4 डिजिट का password यहाँ दर्ज करे.
- Step9: Submit बटन पर click करते ही आपकी SBI statement की request भेज दी जाएगी.
- Step10: कुछ ही समय में आपको एक SMS प्राप्त होगा जिस में आपकी SBI statement को आपके ईमेल address पर भेज दी जाने के बारे में बताया जाएगा.
- Step11: अब आप अपना Email ID खोले और SBI की तरफ से आया हुआ मेल जांचे.
- Step12: Email में दी गई SBI statement PDF format में होगी जिसे खोलने के लिए आपको 4 डिजिट का password चाहिए होगा ( जो आपने step 7 में set किया था).
इसी तरह आप SBI Quick App से अपने फ़ोन से ही SBI account statement प्राप्त कर सकते है और SBI statement kaise nikale की यह प्रक्रिया पूरी कर सकते है.
जरुर पढ़े – SBI ATM card activation online कैसे करे?
सारांश –
अब आप घर बैठे अपने SBI account का statement निकाल सकते है. आप यह statement देख सकते है और PDF में download भी कर सकते है. यह गाइड में SBI statement kaise nikale इसके बारे में तीन तरीके बताए गए है. अगर आपको किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल है तो हमें नीचे कमेंट सेक्शन में ज़रुर बताए.
really awesome work brother. aapne bhut hi badiya tarika se detail ke sath batya hai
very nice and effort
achi jankari hai