मध्य प्रदेश रोजगार पंजीयन ऑनलाइन कैसे करे | MP Rojgar Panjiyan online kaise kare hindi me jankari
मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य के युवाओं के लिए रोजगार पंजीयन योजना की शुरुआत की है. बढती बेरोजगारी की देखते यह योजना को एलन किया गया है. यह रोजगार पंजीयन करने पर युवाओं को रोजगार प्राप्त होगा और मध्य प्रदेश राज्य में रोजगार बढ़ेगा यही मुख्य उद्देश्य यह योजना का है. आज के यह लेख में हम मध्य प्रदेश रोजगार पंजीयन ऑनलाइन कैसे करते है यह विस्तार में जानेंगे. गाइड में दी गई सभी जानकारी हिंदी में और step by step तरीके से बताई गई है जिसकी मदद से आप mp rojgar panjiyan online अपने फ़ोन/कंप्यूटर से ही कर सकते है.
Table of Contents
MP rojgar panjiyan online करने के लिए जरूरी चीज़े
- Mobile number
- Email ID
- Aadhar Card Number
सभी चीज़े इकठ्ठा करने पर नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करे
मध्य प्रदेश रोजगार पंजीयन ऑनलाइन कैसे करे? MP rojgar panjiyan online kaise kare
अपने फ़ोन में या कंप्यूटर में इंटरनेट के माध्यम से आसानी से कर सकते है.
1. सबसे पहले अपने फ़ोन में या कंप्यूटर में मध्य प्रदेश rojgar portal के वेबसाइट को खोले – http://mprojgar.gov.in/
2. खुल गए पेज से अब आवेदक के सामने पंजीयन करे के विकल्प पर क्लिक करे.
3. अब नए पेज में एक फॉर्म खुलेगा. यह फॉर्म की मदद से आपको वेबसाइट पर register करना है. पूछी गई सभी जानकारी जैसे नाम,ज़िला, शहर, mobile number, ईमेल id, user id और password दर्ज करे. सभी जानकारी सही सही भरने पर captcha code दर्ज करे और Submit बटन पर क्लिक करे.
4. अगले पेज पर आपको आपका username और password बना गया है इसके बारे में बताया जाएगा. यह username और password ध्यान में रखे ताकि किसी भी समय आप आपका अधूरा MP Rojgar Panjiyan online कर सकते है. Next Step बटन पर क्लिक कर के आगे जाए.
5. अब आपके सामने डैशबोर्ड खुलेगा. यहाँ से Registration form बटन पर क्लिक करे और mp रोजगार पंजीयन के फॉर्म को खोले.
6. यह फॉर्म में कुल चार विभाग है . यह चारों विभाग में आपको कुछ जानकारी पूछी जाएगी. सही जगह पर सही जानकारी दर्ज करे. ध्यान रखे की * की गयी जानकारी दर्ज करना अनिवार्य है.
यह चार विभाग को हम कैसे भरे यह विस्तार में जानेंगे.
विभाग 1 – Personal Details
- आपका नाम – Hindi और English में टाइप करे.
- पिता का नाम – Hindi और English में टाइप करे.
- जन्म तिथि, Aadhar number, जेंडर, नीवासी, धर्म, category, आदि चीज़े सही सही भरे.
- कांटेक्ट डिटेल्स में पूरा पता, पिन कोड, mobile number , फ़ोन number आदि दर्ज करे.
- physical details और other activities के विकल्प आप चाहे तो और जहाँ लागू हो वहाँ भरे.
विभाग 2 – Qualification Details
- Exam passed – सर्वोच्च परीक्षा कौन सी पास की है वह चुने.
- Subject Group – कौन से विषय आपने पढ़े यह चुने
- Passed Year – कौन से साल में आपने यह परीक्षा पास की यह लिखे
- Percentage , Government Approved, Division ,Board/University आदि जानकारी लागू होने पर चाहे तो आप भर सकते है.
- Desired Job Details – यह विभाग में आपका पसंद की location यानी की अपने जिले में या भारत में कही पर भी या सिर्फ mp में यह चुने, साथ ही Job type , कम से कम कितना वेतन चाहिए यह लिखे.
आवश्यक जानकारी दर्ज करने पर Save & Continue बटन पर क्लिक करे.
यह भी पढ़े – सरकार की तरफ से 25 लाख का loan कैसे पाए?
विभाग 3 – Skills / कौशल
- कौन सी भाषा आती है – यहाँ पर आपको कौन सी भाषा लिखने पढने और बोलने में आती है यह चुने.
- टाइपिंग – आपको कौन सी भाषा कंप्यूटर पर टाइप करनी आती है यह चुने.
- Driving Licence – अगर आप ड्राइवर है और driving job खोज रहे है तो आवश्यक driving licence की जानकारी यहाँ दर्ज करे.
- Electric Licence Details – अगर आप इलेक्ट्रीशियन के पद के लिए आवेदन करना चाहते है तो लाइसेंस की जानकरी दर्ज करे.
आवश्यक जानकारी सही सही दर्ज करी है यह जाँचने पर Continue button पर क्लिक करे.
विभाग 4 – Experience Details
अगर आपको पूर्व काम का अनुभव है तो यह विभाग में इसकी जानकारी दर्ज करे. अगर आपने अभी तक कही पर भी काम नहीं किया है तो सीधा Print Registration Card बटन पर क्लिक करे और अपना mp rojgar card print करे.
- कुल अनुभव – कुल कितने साल और महीनों का अनुभव है यह चुने.
- Annual Salary – सालाना कितनी तनखाह आपको मिलती है यह लिखे.
- कौन से क्षेत्र में काम करते है यह चुने
- अपने क्षेत्र के संबंधित skills के बारे में भी ज़रुर लिखे.
- Resume headline – आपके आवेदन फॉर्म के शीर्षक को एक पंक्ति में संक्षिप्त रूप में लिखे, ताकि आपका resume कंपनी और job देने वालों के सामने उठकर दिखे.
सभी जानकारी सही सही दर्ज करने पर Print Registration Card के बटन पर क्लिक करे.
अब आप अपना mp rojgar card print कर सकते है.
यह भी पढ़े – Udyog Aadhar Kya hai? Udyog Aadhar registration kaise kare?
MP Rojgar panjiyan online करने के बाद आगे क्या करना है?
ध्यान में रखे की ऑनलाइन किया गया आवेदन temporary (अस्थाई) और आपको नज़दीकी रोजगार panjiyan office में जा कर आपका आवेदन permanent ( स्थाई) करना पड़ेगा.
यह भी ध्यान रखे की आपका स्थाई रोजगार कार्ड तीन साल के लिए वैध होता है. तीन साल के बाद आप ऑनलाइन तरीके से इसे renew (नवीकरण) करा सकते है.
रोजगार पंजीयन का पासवर्ड भूल गए? यह करे –
1. लॉग इन screen पर निचले विभाग में forgot password पर क्लिक करे.
2. अब रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि, और mobile number दर्ज करे. captcha code दर्ज करने के बाद Submit बटन पर क्लिक करे.
3. आपके mobile number पर अब एक code प्राप्त होगा. यह code screen पर दर्ज करे और वेरीफाई करे.
4. अब आपका नया password स्क्रीन पर दर्ज करे और ध्यान में रखे.
अब आप लॉग इन screen से अपने user id और नए password से लॉग इन कर सकते है.
ज़रूर पढ़े – श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे?
सारांश –
मध्य प्रदेश रोजगार पंजीयन कैसे करे यह गाइड में हमने देख की कैसे आप अपने फ़ोन या कंप्यूटर की सहायता से घर बैठे बैठे ही यह काम आसानी से कर सकते है. अगर आपको MP Rojgar Panjiyan online kaise kare इसके बारे में किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो हमें नीचे कमेंट में ज़रूर बताए. इसी प्रकार की अन्य उपयोगी जानकारी प्राप्त करने के लिए geekhindi को दोबारा विजिट करना न भूले.