Forgot UAN password? UAN password भूल जाने पर नया पासवर्ड कैसे बनाए?
यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) एक ऐसा नंबर है जो सभी PF धारकों को अनिवार्य किया गया है. बिना UAN के आप अपना PF नहीं निकाल सकते. और अब तो आप अपना pf online निकाल सकते है वो भी सिर्फ UAN के मदद से, अपना pf passbook देख सकते है. आप यह सभी काम UAN वेबसाइट से हो जाता है और इसके लिए आपको अपना UAN number activate करना पड़ता है और password ध्यान में रखना पड़ता है. अगर आपने पहले से ही UAN registration किया है और आप password भूल गए हो तो हम यह गाइड में यह password reset कैसे करे यह विस्तार में देखेंगे. यह गाइड से आप Forgot UAN password की समस्या सुलझ जाएगी और आप नया password बना पाएंगे.
Table of Contents
UAN password reset करने से पहले ज़रुरी चीज़े –
- आपके पास UAN में register किया हुआ mobile number मौजूद होना ज़रुरी है.
- अपने UAN number को Forgot UAN password की प्रक्रिया के लिए तैयार रखे.
- आपको नया password सेट करते समय कुछ फ़ॉर्मेट का अनुसरण करना पड़ेगा. यह password फ़ॉर्मेट नीचे दिया है.
UAN Password Format – UAN पासवर्ड को कैसे बनाए?
- password में कुल मिला कर 7 अंक या अक्षर मौजूद होने ज़रुरी है.
- कम से कम एक बड़ा अक्षर कर एक छोटा अक्षर होना ज़रुरी है.
- कम से कम एक विशेष चिन्ह जैसे @, #, & आदि. अपने password में इस्तेमाल करे.
- कम से कम 4 अक्षर का इस्तेमाल करे.
- UAN password बनाते समय आपको कम से कम २ अंक इस्तेमाल करना ज़रुरी है.
- password की लम्बाई २० अक्षर/अंक से ज्यादा न हो.
ज़रुर पढ़े – Forgot IRCTC Username : फिर से पता करे भुला हुआ IRCTC username.
Forgot UAN password की समस्या को कैसे सुलझाए. UAN पासवर्ड नया कैसे बनाए Hindi में पूरी जानकारी
आप नीचे दिया गयी स्टेप का अनुसरण कर के आसानी से अपना UAN password बदल सकते है.
- सबसे पहले अपने फ़ोन या computer में EPFO webiste को ओपन करे.
- होमपेज से अब forgot password ऑप्शन पर क्लिक करे.
- अगले screen में अपना UAN नंबर दर्ज करे और captcha code सही सही दर्ज करे. डिटेल्स दर्ज करने के बाद Submit बटन पर क्लिक करे.
- अब आपके सामने अपने registered mobile number की पहले और आखरी दो अंक दिखाए जायेंगे. सही होने पर Yes बटन पर क्लिक करे.
- आपके फ़ोन पर अब OTP प्राप्त होगा. यह code दिए गए जगह पर दर्ज करे और Confirm button पर क्लिक करे.
- code सही होने पर आपको नया password दर्ज करने के लिए कहा जायेगा. यहाँ पर लेख में ऊपर दिए निर्देशों के अनुसार password format में अपना password दर्ज करे.
- password को एक और बार दर्ज करे और सही होने की पुष्टि करे. सभी डिटेल्स दर्ज करने के बाद Submit बटन पर क्लिक करे.
- आपका password अब reset हो गया है और इसका message आपको screen पर दिया जायेगा. आप अपने नए password से epf वेबसाइट में लॉग इन कर सकते है.
ज़रुर पढ़े – PF balance check कैसे करे?
सारांश –
Forgot UAN Password के यह लेख में हमने देखा की कैसे आप अपना UAN password reset कर सकते है. अगर आपको यह लेख में दी गयी जानकारी के अनुसार अपना UAN password बदलने में परेशानी आ रही है तो आप हमें नीचे कमेंट में ज़रुर बताए. हम आपकी मदद करने के लिया हमेशा उपलब्ध है.