Online Premium IT Exam courses की तैयारी कैसे करे?
Information technology (IT) एक ऐसा क्षेत्र है जो India में सबसे तेजी से बढ़ रहा है. Digital India campaign से भारत में ऐसा बदलाव आया है जिससे कई सारे काम ऑनलाइन हो गए है. यह सभी काम IT की मदद से हो रहे है. यह डिजिटल दुनिया में हमें भी uptodate रहना जरुरी है. आप अपना IT स्किल बढ़ने के लिए कई सरी वेबसाइट/ संस्था अपनी अपनी Premium Exam का certification course निकलती है और पास होने पर आपको certificate देती है. यह सर्टिफिकेट की मदद से आपको अपने करियर में फायदा हो जाएगा.
हलाकि यह Premium Exam की तयारी करना बेहद ही महत्वपूर्ण है. study material, syllabus आदि की जानकारी होना बेहद जरुरी है. आज यह आर्टिकल में हम देखेंगे की इन प्रीमियम एक्साम की तैयारी कैसे करे.
Table of Contents
Online Premium IT Exam courses की तैयारी कैसे करे?
बता दे की, ऐसी प्रीमियम एक्साम को पास होने के लिए आपको सबसे अच्छी study material (अध्ययन सामग्री) आपके पास होनी जरुरी है. हलाकि कई लोग सिर्फ study material ना होने की वजह से ऐसे IT exam देते नहीं , या फिर दे भी दे तो फेल हो जाते है.
इसीलिए आज हम देखेंगे की Premium Exam की तयारी के लिए सबसे बढ़िया website कौनसी है और इसके features क्या है. और यह वेबसाइट है – Examdrop.com. तो चलिए देखते है यह वेबसाइट की खासियत क्या है और क्या क्या फीचर आपको यह वेबसाइट देती है.
Premium Exam की तैयारी Examdrop की मदद से कैसे करे?
Examdrop एक ऐसी वेबसाइट है जो कई सारे IT certification courses के लिए study material provide करती है. Microsoft , Adobe, Dell, Cisco जैसे अन्य कई सारे कंपनियों की IT certification courses का अध्ययन सामग्री आपको यहाँ से मिल जाती है.
Exam Drop की कुछ विशेषताए –
१) Largest collection – जैसे की ऊपर बताया, यह वेबसाइट से आप कई साड़ी बड़ी बड़ी कम्पनियों के premium Exam की तैयारी कर सकते है. Google, Amazon, IBM, Microsoft, Adobe, Dell, Cisco, Citrix, VMware जैसे कंपनियों का study material आपको आसानी से मिल जाएगा.
२) Certified Premium Files – Examdrop में दी गयी सभी study material की फाइल्स प्रमाणित की गयी है. इन फाइल्स को वह शेत्र के Experts ने बनाया है जो आपको accurate और अचूक जानकारी दे देते है.
३) Updated Files – Internet पर कई सारी websites है जो pemium exam की तैयारी के लिए मदद करती है लेकिन उनकी फाइल्स अपडेट ही नहीं होती जिससे आपको नुक्सान हो सकता है. Exam Drop वेबसाइट की सभी फाइल्स updated होती है जिससे आपको जल्दी और आसानी से exam pass होने में मदद होगी.
४) Study Material files are in PDF – वेबसाइट में दी गयी सभी files PDF फाइल में है जो आप किसी भी डिवाइस में बड़े ही आसानी से ओपन कर सकते है. आपको सिर्फ PDF reader की जरुरत पड़ेगी जो आजकल सभी devices में मौजूद होती है.
५) एक फाइल , अनेक डिवाइस – PDF फाइल होने के कारन आप यह फाइल अपने एंड्राइड mobile में, iphone में, विंडोज कंप्यूटर में, मैक बुक में ओपन कर सटे है. यहाँ तक की आप यह फाइल्स को linux OS कंप्यूटर में भी ओपन कर सकेंगे.
६) सभी फाइल्स ऑफलाइन देख सकते है – अन्य website की फाइल्स को देखने के लिए आपको इंटरनेट की जरुरत pad सकती है. लेकिन Exam Drop वेबसाइट में दी गयी फाइल्स को डाउनलोड करने के बाद आप इन्हें बिना internet के देख सकते है.
७) Cheap Price – अन्य वेबसाइट में भले ही IT certification course की study material दे देते है लेकिन उनकी फीस (fees) इतनी होती है जो एक सामान्य व्यक्ति के लिए afforadble नहीं है. Exam Drop की सभी Premium Exam की सभी courses की कीमत $30 है ( तक़रीबन 2000 रूपये ) जो बेहद सस्ता है और कोई भी जरूरतमंद इसे खरीद सकता है.
८) तुरंत डाउनलोड – किसी भी exam के study material को खरीदने के तुरंत ही आप सभी PDF फाइल्स को डाउनलोड कर सकते है और बिना internet के देख सकते है. आपको 3 प्रकार की PDF फाइल्स दी जाती है –
(a) सभी सवाल के जवाब, images के साथ
(b) Horizontal version – यह पीडीएफ फाइल बड़ी screen वाले कंप्यूटर में आसानी से पढ़ी जा सकती है.
(c) Revision PDF – यह फाइल में सिर्फ सवाल और images होंगे और जवाब नहीं होंगे. जिससे आप अपनी revision कर सकेंगे.
९) डाउनलोड करने की वैधता – कोई भी course कह्रिदने के बाद आपको ३१ दिन तक वैधता दी जाती है. यह अवधि में अगर फाइल्स अपडेट होती है तो वह भी आप डाउनलोड कर सकते है.
सारांश –
IT certification course करने के लिए वह exam की तैयारी करने के लिए अच्छे से अच्छा study material होना जरुरी होता है. ऐसे ही premium exam की फाइल्स को डाउनलोड करना Exam Drop वेबसाइट से आसान है. कच मामूली रकम अदा कर के आप यह study material डाउनलोड कर सकते है और अपना Premium Exam सर्टिफिकेट course पास हो सकते है.