Capital first online payment कैसे करे हिंदी में पूरी जानकारी

capital first online payment kaise kare

Capital First यह एक फाइनेंस कंपनी हा जो ग्राहकों को EMI loan देती है. कोई भी consumer प्रोडक्ट जैसे mobile, tv , fridge आदि पे आपको कैपिटल फर्स्ट से आसानी से loan मिल सकता है. अगर आपने कभी कैपिटल फर्स्ट से loan लिया हो और उसका EMI हर महीने भर रहे हो to यह article आपके लिए फायदेमंद है. यह लेख में Capital first online payment kaise kare यह विस्तार में बताया गया है.

किसी कारण अगर आपका EMI समय पर भुगतान नहीं हो पता है तो कोई भी फाइनेंस या बैंक दंडात्मक रूप में कुछ राशी आपसे वसूल करती है. इसी में अगर आपको आपका बचा हुआ लोन क्लोज करना है और बाकि सभी राशी एक साढ़ ऐडा करनी है तो यह काम आप ऑनलाइन तरीके से कर सकते है.

Capital first online payment के लिए जरुरी चीजे –

  • Loan number – आपको आपका capital first loan number पता होना जरुरी है.
  • Mobile Number – आपके पास loan बनवाते समय दिया हुआ mobile number होना जरुरी है.
  • Date of Birth – अगर loan number भूल गए है to जन्म तिथि और mobile number से आप Capital first online payment कर सकते है.
  • Debit Card

कैपिटल फर्स्ट ऑनलाइन पेमेंट कैसे करे? Capital first online payment kaise kare in Hindi

निचे दी गयी कुछ स्टेप्स का अनुसरण कर के आप आसानी से capital first EMI online pay कर सकते है.

Step1: सबसे पहले capital first के website – https://capitalfirst.com/ को अपने फ़ोन/कंप्यूटर के browser में ओपन करे.

Step2: अब PAY EMI के बटन पर क्लिक करे जो screen के top साइड पर दिखाई देगा.

Step3: नए विंडो में आपसे लॉग इन करने के लिए पूछा जायेगा. यह काम अप डो तरीके से कर सकते है.

A. loan account number दर्ज करके आप लॉग इन कर सकते है.

B. अपना registered mobile number और date of birth दर्ज करके लॉग इन कर सकते है.

capital first online payment kaise kare

Step4: details सही सही दर्ज करने के बाद captcha code को सही सही type करे और Proceed बटन पर क्लिक करे.

Step5: लॉग इन करने के बाद अब पेमेंट का तरीका चुने. जैसे Billdesk/Paytm/Mpesa और captcha code सही सही दर्ज करे. Proceed Next बटन पर क्लिक करे और अगले step में जाए.

Step6: अब आपके सामने loan की details के बारे में बताया जायेगा और EMI की amount भी दिखाई जायेगी. यहाँ से Proceed बटन पर क्लिक करे.

Step7: अब अपने card की details दर्ज करे और Capital first online payment पूरी कर दे.

इसी तरह 6 आसन स्टेप्स में आप Capital first online payment कर सकते है.

जरुर पढ़े – Online Electricity bill payment कैसे करे?

Paytm App से Capital first online payment कैसे करे.

लगबघ सभी smartphone users अब Paytm इस्तेमाल करते है. आप यही Paytm wallet में मौजूद balance से अपना Capital first online payment कर सकते है. Paytm से capital first online payment कनरे पर आपको कैशबैक भी मिलेगा.

Step1: Paytm app को अपने smartphone में ओपन करे

Step2: होम पेज से More option को चुने.

Step3: अगले screen पर Financial Services सेक्शन से Loan option का चुनाव करे.

Step4: अब दिए गए लिस्ट से Capital First के विकल्प को चुने.

capital first online payment using paytm

Step5: अपना Loan number दर्ज करे और Get Payable Amount बटन पर क्लिक करे.

Step6: अगले screen पर EMI amount दिखाया जाएगा जिसे आप Paytm wallet, debit card, Paytm bank account, UPI के द्वारा Capital first online payment कर सकते है.

जरुर पढ़े – Idea to Idea balance Transfer कैसे करे

सारांश

capital first का emi पेमेंट करना अब आसान है. आप ऑनलाइन तरीके से अपने फ़ोन से भी यह emi रीपेमेंट कर सकते है. capital first online payment kaise kare यह article में आपको capital first के website से और paytm app से emi कैसे अदा करे यह बताया गया है.

अगर आपको किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो निचे कमेंट में जरुर बताये.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.