SBI App में Beneficiary add कैसे करे. How to add beneficiary in SBI Anywhere App in Hindi
SBI anywhere App एक मोबाइल बैंकिंग ऐप है जिससे आप बैंकिंग के सभी काम अपने फ़ोन से ही कर सकते है. Account balance check करना, पैसे भेजना, बिल पेमेंट आदि काम आप sbi app से कर सकेंगे. अगर आप किसी को पैसे भेजना चाहते है तो वह व्यक्ति के बैंक अकाउंट को sbi app में add करना जरुरी होता है जिससे beneficiary कहते है. यह गाइड में आपको SBI Anywhere App में beneficiary कैसे add करते है यह विस्तार में बताया गया है. How to add beneficiary in SBI anywhere App के यह आर्टिकल में step by step के स्वरुप में विस्तार में सभी जानकारी हिंदी में बताई गयी है.
SBI Anywhere App में beneficiary add कैसे करे. How to add beneficiary in SBI Anywhere App in Hindi
SBI app में अपने फ़ोन में install और activate करने के बाद निचे दी गयी स्टेप्स फॉलो करे. पोस्ट में दी गयी images की मदद से आप पता कर सकेंगे की app को कौनसे options को चुनना है.
Step1: अपने फ़ोन में SBI Anywhere App ओपन करे और लॉग इन कर ले.
Step2: Main menu से Fund Transfer के विकल्प को चुने.
Step3: Fund transfer में अब कई सारे menu options दिखाई देंगे. यह विकल्पों में से Add/Manage Beneficiary के विकल्प को चुने.
Step4: अगले screen पर अपना profile password दर्ज करे और SUBMIT बटन दबाये.
Step5: अब Beneficiary Type के विकल्प से कौनसे बैंक की बेनेफिसिअरी add करनी है यह drop-down menu से चुने. विकल्प में से आप SBI bank account और Other bank account में से चुन सकते है.
Step6: आपके सामने screen पर आपके पहले से add किये हुए beneficiaries की लिस्ट दिखाई देगी. screen के बॉटम में दाए साइड में दिए गए + icon को दबाये , इससे आप Beneficiary add कर सकते है.
Step7: अगले screen पर paise transfer करने के लिए जिनका अकाउंट आपको add करना है वह सब डिटेल्स दर्ज करनी है. यह सब डिटेल्स एक एक कर के सही सही दर्ज करे.
* किये गए सभी विकल्प को दर्ज करना जरुरी है.
- Beneficiary Name – यहाँ पर बेनेफिसिअरी का पूरा नाम सही सही दर्ज करे.
- IFSC Code – beneficiary bank की IFSC number यहाँ दर्ज करे. अगर आपको यह code पता नही है तो जिनका account आप add कर रहे है उन्हें पुछ ले या ऑनलाइन सर्च कर के पता करे. याद रखे की IFSC code सही सही दर्ज किया हो.
- Beneficiary Account Number – यहाँ पर beneficiary का account number दर्ज करे.
- Confirm Account Number – beneficiary का अकाउंट number फिर से दर्ज करे. दर्ज किया हुआ number दुबारा जांचे.
- Address 1, Address2, Address3 ( वैकल्पिक) – beneficiary का एड्रेस दर्ज करे. यह विकल्प compulsory नहीं है, अगर आप चाहे तो address दर्ज कर सकते है.
- Transfer Limit – यह विकल्प में आप एक बार में ज्यादा से ज्यादा कितने पैसे भेजना चाहते है यह दर्ज करे. यह विकल्प में आप बाद में भी बदलाव कर सकते है.
- I Accept Check Box – यह विकल्प को Tick Mark करना बेहद जरुरी है. option के आगे दिया गया checkbox पर tap करे option को check करे.
सभी विकल्प को दर्ज करने के बाद SUBMIT बटन पर क्लिक करे. इसी तरह How to add beneficiary in SBI Anywhere App की यह प्रोसेस आप आसानी से पूरी कर सकेंगे.
अगर आपको transfer limit बढ़ाना या कम करना है to दिखाई गयी लिस्ट से beneficiary चुने और transfer limit का option एडिट करे.
यह जरुर पढ़े –
> SBI में मोबाईल नंबर को ऑनलाइन अपडेट कैसे करे?
Summary –
How to add beneficiary in SBI anywhere app की यह गाइड में आपको beneficiary add कैसे करते है यह विस्तार में बताया गया है. beneficiary add करने के बाद आप किसी भी समय app से ही अपने फ़ोन से money transfer कर सकते है. मुझे उम्मीद है की आप यह गाइड की मदद से SBI App beneficiary add करने में सफल हो गए होंगे. किसी भी सवाल , सुझाव को आप निचे कमेंट में जरुर लिखे.