Startup का मतलब क्या है? Startup की शुरुआत में बचें इन 10 ग़लतियों से (Avoid These 10 Common Startup Mistakes)
आपने कई बार TV पर, intenret पर, social media पर अक्सर Startup का नाम सुना होगा और सोचते होंगे की आखिर ye startup होता क्या है और इसका मतलब क्या है. यह आर्टिकल में startup क्या है और startup की शुरुवात में क्या नहीं करना चाहिए यह विस्तार में बताया गया है.
Table of Contents
Startup क्या है? What is a startup in Hindi
Startup एक ऐसी company है जो अभी अभी शुरुवात की गयी है और developing स्टेज में है. startup को यह उद्देश से बनाया जाता है की यह company तय किये गए क्षेत्र में अधिकाधिक value added quality service provide करे और नए नए तकनीकों का उपयोग कर के ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाए.
एक entrepreneur (व्यवसायी) या फिर एक ग्रुप अपने नए ideas/ नए technology के साथ अपने company की शुरुवात करता है जिसे हम startup के तौर पर जानते है.
Startup की शुरुआत में क्या करना चाहिए इसके बजाये क्या नहीं करना चाहिए इसके ऊपर ज्यादा ध्यान दे.
क्या आपने कभी entrepreneurs के बीच में होते हुए discussions पर गौर किया है? अगर आप कभी ध्यान देंगे तो पाएंगे कि ये discussions अक्सर startup mistakes पर ही होते हैं. एक नया business launch करना बहुत ही मुश्किल काम होता है. हर साल कई ऐसे लोग market में अपना business launch करते हैं लेकिन launch करने के कुछ ही समय बाद ये लोग excitement खो बैठते हैं और अपना नाम बनाने से पहले ही ये business या startups market से ग़ायब हो चुके होते हैं. सच तो ये हैं कि ये लोग कुछ ऐसी ग़लतियाँ करते हैं जिनसे बड़ी ही आसानी से बचा जा सकता है. हर startup बार बार इसी trap में फंस जाती है और इसी वजह से बार बार fail हो जाती है. अगर ये startup owners इन ग़लतियों को जान कर avoid करें तो जल्दी ही results कुछ और ही होंगे.
तो चलिए जानते हैं ऐसी कौन सी startups mistakes करते हैं और उनसे कैसे बचे.
1) बहुत जल्दी और बहुत ज्यादा equity दे देना
हाँ, आपने अभी अभी business launch किया है और आपके पास cash की कमी है. ऐसे वक़्त में हम हमारे networks या known people से cash पाने की उम्मीद करते हैं लेकिन अक्सर कुछ हाथ नहीं लगता. ऐसे समय में जब कोई हमारी मदद करता है जैसे vulture तो हम इतना खुश हो जाते हैं कि बिना कुछ सोचे समझे हाँ कर देते हैं लेकिन इसका अफ़सोस हमे बाद में होता है.
दोस्तों ये vultures जो अभी आपको angel की तरह लग रहे हैं, वो असल में आपकी मज़बूरी जानते हैं और इसका फ़ायदा उठा कर आपसे मनचाही Equity लेते हैं इसलिए ये गलती कभी न करें. जब business शुरू करें तो पहले से ही कुछ capital का arrangement कर के रखें. और business शुरू होने के बाद भी कुछ वक़्त दें. अपने खर्चे minimal रखें और सोच समझ कर ही किसी से पैसे लें. Equity भी अच्छे से सोच कर ही decide करें.
2) बहुत जल्दी hiring कर लेना
माना कि ये startup आपका सपना है और आप जल्द से जल्द इसे grow कर के एक बड़ा business बनाना चाहते हैं लेकिन दोस्तों जब आप एक startup में काम करते हैं तो आपको एक साथ कई सारे काम संभालने होते हैं. ऐसे में कई startups या entrepreneurs बहुत जल्दी जल्दी hiring करना शुरू कर देते हैं और बिना ढंग से जाने पहचाने जो candidates भी ठीक लगते हैं, उन्हें hire कर लेते हैं. इससे होता ये है कि शुरुआत में business उतना profit नहीं ला पाता और जो लाता भी है, वह भी इन employees की salary में निकल जाता है.
इसलिए दोस्तों, बहुत ही सोच समझ के hiring करें. पहले बैठ कर सोचें कि किन लोगों की आपको सबसे ज्यादा ज़रुरत है, क्या आप वो काम खुद नहीं कर सकते हैं, कितनी salary देने पर आप अन्य कामों के लिए भी पैसे बचा पाएंगे, आदि. अपनी priorities को set करें और उसी के अनुसार चलें. जब मेरे दोस्त ने अपना startup शुरू किया, तो उसने एक developer और एक writer को hire किया, बाकी सभी काम खुद ही किया. Canva like graphic designing tools से उसने खुद भी काफी काम सीखना और करना शुरू किया. Net पर इस तरह के कई tools हैं जहाँ से आप free में अपना काम कर सकते हैं.
हाँ, एक बार जब आपका business decent earning करने लगे, तो आप अपनी team को ज़रूर बढ़ाएं लेकिन शुरुआत में ही बहुत सारे लोगों को hire करना आपके लिए नुकसान दायक साबित होगा.
3) अपने intuitions को ignore करना
दोस्तों, अफ़सोस एक बहुत बुरी चीज़ है. Especially जब आपको मन से लग रहा था कि आपको ये करना चाहिए लेकिन आपने नहीं किया. मेरा personal experience है कि जब भी मैंने अपने मन की नहीं सुनी, मुझे अफ़सोस ही हुआ है. किसी भी startup या business के लिए इसके founder का intuition सबसे महत्वपूर्ण होता है. तो इसे भूले नहीं, भरोसा रखें और इसी अनुसार काम करें.
4) सिर्फ अपने intuition पर ही भरोसा करना
लेकिन मैंने तो अभी कहा कि intuition को ignore नहीं करें? जी हाँ, मैं अभी भी उस बात से पूरी तरह सहमत हूँ लेकिन दोस्तों, अपने intuition को अच्छी तरह से जाँचना और परखना भी बहुत ज़रूरी है वरना आप गलत decisions भी ले सकते हैं. जब भी आपको कोई intuition हो, उसे analyze करें. अपनी KPIs देखें, और सोच समझ कर plans और strategies बनायें. हाँ, कई entrepreneurs इस तरीके में विश्वास नहीं रखते हैं लेकिन यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण step है और अगर आप consistent रहें तो वक़्त के साथ ये आसान होता जायेगा.
5) हमेशा दूसरों की ही बाते सुनना
अपने आस पास अच्छी networking रखना, especially जब वो smart लोग हों, एक अच्छी आदत है. इस तरीके से आपको नए ideas और fresh perspective मिलता है. इससे आपको एक कदम पीछे हटकर सब चीज़ों को एक नए नज़रिये से देखने का मौका भी मिलता है. लेकिन दोस्तों, अगर आप ध्यान नहीं रखें तो यह तरीका आपके लिए नुकसान दायक भी साबित हो सकता है. आपके business को आपसे बेहतर कोई नहीं जानता, क्योंकि इसे आपने ही बनाया है. लेकिन investors या successful entrepreneurs अक्सर अपनी money या success से आपको blind कर देते हैं और आपको उनके तरीकों पर चलने पर मजबूर कर देते हैं. मेरी तो यही सलाह है कि, सुनो सबकी, करो दिल की. किसी की सलाह लेने में कोई बुराई नहीं है, लेकिन उसे उपयोग करने से पहले अच्छे से analyze कर लें कि क्या वो सचमुच एक सही कदम है?
6) चीज़ों को हल्के में लेना
ये human nature होता है कि जब तक हमे कोई चीज़ नहीं मिलती, हम उसके पीछे भागते रहते हैं, लेकिन जैसे ही हमे वो चीज़ मिल जाये, हम उसकी value भूल जाते हैं. Business में भी कुछ ऐसा ही होता है. Especially जब आप investors की बात करते हैं. Money एक Business के लिए बहुत बड़ा factor होता है. तो जब कोई investor आपके Business में invest करता है, तो याद रहे कि उनसे किये हुए promises आप ना भूले. जब आपको fund मिले तो अच्छे से planning करें कि आप उसे कहाँ और कैसे use करेंगे. इससे आपको कम से कम loss होगा.
7) Competitors को कम समझना
एक अच्छा entrepreneur वही है जो अपने competitors को पहचाने और उन्हें कम नहीं समझे. ऐसे entrepreneurs अपने competitors पर हमेशा नज़र बनाये रहते हैं, और उनसे बेहतर काम करने की कोशिश करते रहते हैं. लेकिन एक बुरा entrepreneur वह है जो सिर्फ अपने आप पर ही घमंड करे, अपनी achievements पर ही खुश होता रहे और अपने competitors को ignore करे
जो startups ये गलती करते हैं, वो ज्यादा दिन market में नहीं टिक पाते. किसी भी Business को successful बनाने के लिए इसके competitors को analyze करना बहुत ज़रूरी है. अगर किसी market में बहुत ज्यादा competition है तो आपको खुद की एक पहचान बनाने में वक़्त लगेगा. ऐसे में आपको अपने goals और deadlines भी उसी according बनाने होंगे. यहाँ पढ़िए कि किसी भी startup के लिए competitor analysis कितनी ज़रूरी है. इसलिए Business स्टार्ट करने के लिए सबसे पहला step है, इसके competitors को पहचानना और उन्हें analyse करना.
8) चीज़ो को ना छोड़ना
मैंने अपने career में कई ऐसे entrepreneurs देखे हैं जो आसानी से चीज़ों को छोड़ नहीं पाते. उन्हें हर काम खुद ही करने की आदत पड़ जाती है. ये या तो खुद को perfectionist समझते हैं या बड़ी picture देखना नहीं चाहते हैं.
लेकिन सही बात तो ये है कि जब आप कुछ चीज़ों को छोड़ते हो, या उसे करने के लिए दूसरे लोगों को hire करते हो, तभी आप दूसरी ज्यादा महत्वपूर्ण चीज़ों पर focus कर पाते हो. जब आप अपना कुछ काम दूसरों को delicate करते हो, तो आपको दूसरी चीज़ों पर focus करने का वक़्त मिलता है, सोचने का वक़्त मिलता है, test करने का वक़्त मिलता है, अपनी team के साथ bonding करने का वक़्त मिलता है, नए लोगों से मिलने का वक़्त मिलता है और competition analyze करने का वक़्त मिलता है.
9) कुछ ज्यादा ही काम करना
दोस्तों, ये startup आपका सपना है और आप किसी भी हालत में इसे सफल बनाना चाहते हैं लेकिन अगर आप दिन रात इसी बारे में सोचेंगे तो नए ideas नहीं ला पाएंगे. अपने लिए कुछ वक़्त ज़रूर निकालें. इससे आपका दिमाग fresh रहेगा और आप नए ideas के साथ, चीज़ों को नए तरीके से execute कर पाएंगे. कभी कभी चीज़ों तो थोड़ा दूर से analyze करना भी बहुत ज़रूरी है क्योंकि आपके आपके best ideas तभी मिलेंगे.
10) अपने काम को enjoy नहीं करना
हाँ, आप startup में हैं तो आपके पास कई सारे काम होते हैं लेकिन क्या आप अपने काम को enjoy कर रहे हैं? कहीं ऐसा तो नहीं कि काम को करने में आप इसे enjoy करना ही भूल चुके हैं? दोस्तों, अगर आप founder हैं तो लोग आपको देखेंगे और आपसे inspiration लेंगे. अगर आप miserable हैं तो आपकी पूरी company miserable होगी, वही अगर आप happy और upbeat हैं तो बाकि लोग भी वैसे ही होंगे.
गलती करना बुरी बात नहीं होती, लेकिन एक ही गलती बार बार करने पर वो आप पर बुरा असर डालती हैं. यहाँ मैंने कुछ ऐसी ही ग़लतियाँ बताई हैं जो देखने में तो छोटी लगती है लेकिन Business पर बुरा असर डालती हैं. तो दोस्तों, इनसे बच कर रहिये.