बैंक अकाउंट में आधार कार्ड लिंक है या नहीं यह कैसे जाँचे | Aadhar bank link status kaise check kare

Aadhar bank link status kaise check kare

Aadhar card को अपने बैंक account के साथ लिंक करना अनिवार्य हो गया  है. अगर आपने अपने Aadhar card को bank account से लिंक नहीं किया है तुरंत यह process पूरी करे. लेकिन अगर आपके मन में यह सवाल आ रहा है की क्या मैंने Aadhar card को bank account से लिंक किया है या नहीं? तो यह आर्टिकल आपके लिए है. यह गाइड पढ़ कर आप आसानी से आपके Aadhar bank link status kaise check kare की जानकारी पता कर सकते है.

बैंक अकाउंट में आधार कार्ड लिंक है या नहीं यह कैसे जाँचे | Aadhar Bank link status kaise check kare

Step1: सबसे पहले अपने फ़ोन / कंप्यूटर से Aadhar card यह वेबसाइट को ओपन करे – https://resident.uidai.gov.in/bank-mapper.

Step2: अब खुले हुए विंडो में अपना Aadhar number और CAPTCHA code सही सही दर्ज करे.
login with aadhar

Step3: Send OTP button पर क्लिक करते ही आपके Aadhar registered mobile number पे SMS के जरिए OTP प्राप्त होगा.

Step4: यह OTP स्क्रीन पर दिए गए जगह पर दर्ज करे.

Step5: अब Login button पर क्लिक करे.

Step6: अगले ही स्क्रीन पर आपको अगर आपने Aadhar card को bank account से लिंक किया है तो Green Tick Mark दिखाई देगा और bank का नाम भी बताया जायेगा.
aadhar bank link status

 

Step7: लेकिन अगर आपने Aadhar card को bank account से लिंक नहीं किया है तो Red Cross Mark दिखाई देगा. इसका मतलब आपको जल्दी से अपने Aadhar card को bank account से लिंक करना पड़ेगा.

यह 7 steps में आप आसानी से घर बैठे Aadhar bank link status check कर सकते है. अगर आपने आप भी तक अपना Aadhar card बैंक account से लिंक नहीं  किया है तो नीचे दीए गए steps follow करे.

ज़रूर पढ़े – आधार कार्ड को पैन कार्ड से कैसे लिंक करे?

Aadhar Card को Bank Account से कैसे लिंक करे.

  1. अपने बैंक वेबसाइट को फ़ोन / computer में ओपन करे.
  2. अब Homescreenसे link Aadhar to Bank यह option को चुने.
  3. अपना Aadhar Number/account number दर्ज करे और Submit button पर क्लिक करे.
  4. अब आपके फ़ोन पर OTP प्राप्त होगा.
  5. यह OTP वेबसाइट में दिए गए जगह पर दर्ज करे और verify button पर क्लिक करे.
  6. सब चीजें सही हो तो आपका Aadhar card बैंक account से लिंक हो जाएगा और इसकी पूर्ति करने वाला message आपको sms के जरिये मिल जाएगा.

अगर आप SBI customer है तो SBI bank में आधार कार्ड कैसे लिंक करे यह गाइड पढ़ के आसानी से यह काम कर सकते है.

ज़रूर पढ़े – Punjab National Bank account में Aadhaar Card link कैसे करे

हमें उम्मीद है की आप यह गाइड से Aadhar bank link status kaise check kare करने में सफल रहे होंगे. आपके सवाल और सुझाव हमें comment में ज़रुर बताए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

5 Comments

  1. GyaniHub.com says:

    Sir maine mera aadhar card abhi tk link nhi karaya hai mobile number se to kya isse koi problem hogi?

  2. kripya jaldi aadhar card link karwa le

  3. Agar hm link nhi kare number to kya Disadvantages hai

  4. Hi, RBI ke rule ke anusar aapko diye gaye antim date ke andar apne aadhar card ko Bank account se link karna anivarya hai…aisa n karne par aapke account pe pabandi aa sakti hai ya kuch sevaye band kar di jaa sakti hai.

  5. Vikashrajak says:

    Good