Online Electricity bill payment कैसे करे? हिंदी में पूरी जानकारी

Online Electricity bill payment

बिजली (Electricity) अपने जीवन का अविभाज्य भाग है. अब के ज़माने में हम बिजली के सिवाय अधूरे है. हलाकि बिजली बनाए वाली कंपनियों को हमें Electricity Meter के जरिये बिजली का bill pay करना होता है. आप अपने नजदीकी bill payment center में जा कर नकद cash दे कर हर महीने bill pay करते ही होंगे. लेकिन क्या आपको पता है की आप घर बैठे ही Electricity bill pay कर सकते है? जी हां, अब आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर से घर बैठे online electricity bill payment कर सकते है. यह आर्टिकल में बिजली के बिल का भुगतान कैसे करते है, Online Bill payment करने के कई सारे विकल्पों को विस्तार में बताया गया है.

Online electricity bill payment के फायदे

फिलहाल आपको अपने नजदीकी bill payment center में जा कर ही bill pay करते है, यह प्रोसेस में कई बार लम्बी कतार, cash payment की वजह से टाइम लग जाता है. और अगर आप बिजी होते है तो यह काम आपके लिए काफी तकलीफ भरा हो सकता है. लेकिन अब online payment system से आप किसी भी वक्त ऑनलाइन payment कर सकते है.

कही बार छुट्टी के दिन electricity bill स्वीकृति केंद्र बंद होता है, आर इसी समय अगर आपके bill payment की अवधि समाप्त हो जाए तो आपको पेनल्टी के रूप में ज्यादा पैसे देने पड़ते है. ऑनलाइन तरीके से आप किसी भी दिन bill payment कर सकते है.

online electricity bill payment में आपको बहुत सारी ऑफर्स भी मिलती है, मोबाइल Apps में हमेशा कुछ न कुछ ऑफर चलता रहता है जिससे आपको कैशबैक मिल जाता है और कुछ पैसों की बचत हो जाती है.

जरुर पढ़े – Aadhar Card Address change कैसे करे. पूरी जानकरी हिंदी में

Electricity bill online payment के लिए जरुरी चीजे

  1. सबसे पहले तो आपको अपने electricity bill में दिए गए Customer Number का पता होना जरुरी है.
  2. आपके पास computer या smartphone और इसमें internet होना जरुरी है.
  3. अगर आप निचे दिए गए app में wallet के जरिये बिल पे करना चाहते है तो Aadhar card / PAN card के जरिये KYC complete करे.
  4. निचे दिए गए विकल्पों में से अगर आपके पास कोई भी एक चीज उपलध है तो आप electicity bill online payment करे के लिए पात्र है.
  • Bank account with Internet Banking facility
  • Debit Card
  • Cash Card (e.g Bajaj Finance Card)
  • Wallet Balance – हम निचे जो Apps के विकल्प देखने वाले है वह सभी apps में wallet का विकल्प मौजूद है. अगर आप कोई भी आप के wallet payment का विकल्प चुनते है तो वह wallet में बैलेंस होना जरुरी है.
  • UPI ID – अगर आप UPI payment method से pay करना चाहते है तो

जरुरी बात – अपने electricity bill पर लिखा हुआ number आपको जरुरी है. यह number अपने provider के अनुसार अलग अंको का हो सकता है और अलग अलग नाम से जाना जाता है जैसे – customer number, account number, K number, CA number, Bill number आदि.

Online Electricity bill payment करने के तरीके

बिजली के बिल का भुगतान करने के आपके पास कई सारे विकल्प मौजूद है. Digital India के तहत शुरू किये गए UPI सिस्टम के जरिये तो अब यह काम अपने मोबाइल से भी कर सकते है. निचे कुक आसन तरीके दिए गए है.

  1. PhonePe App
  2. Paytm App/website
  3. Freecharge App/website
  4. Mobikwik App/website
  5. Google Tez App
  6. Electricity Provider website

1. PhonePe App के जरिए Online electricity bill payment कैसे करे

  1. सबसे पहले PhonePe app अपने फ़ोन में डाउनलोड करे और अपने phone number से login करे.
  2. अब home screen से Electricity आप्शन पर क्लिक करे और अगले स्क्रीन से अपना electricity provider चुने.
    Online Electricity bill payment कैसे करे? हिंदी में पूरी जानकारी 1
  3. इसी स्क्रीन से अपना customer number दर्ज करे.
  4. अब payment method चुने, आप wallet, debit card, credit card, UPI ID, Freecharge wallet के option से किसी भी option में से चुन सकते है.

2. PayTM App के जरिए Electricity bill online payment कैसे करे

  1. सबसे पहले PayTM app अपने फ़ोन में डाउनलोड करे और अपने phone number से login करे.
  2. अब home screen से Electricity option पर क्लिक करे और अगले स्क्रीन से अपना electricity board चुने.
  3. अब इसी स्क्रीन से अपना राज्य और electricity provider चुने और customer number दर्ज करे.
  4. अब payment method चुने और payment प्रिक्रिया पूरी करे. यहाँ पर PayTM wallet, debit card, PayTM payments bank आदि options उपलब्ध है.

जरुर पढ़े – WhatsApp Payments क्या है? whatsApp की मदद से पैसे भेजे

3. Freecharge App के जरिए Online Electricity bill payment कैसे करे

  1. सबसे पहले Freecharge app अपने फ़ोन में डाउनलोड करे और अपने phone number से login करे.
  2. अब home screen से Electricity option पर क्लिक करे.
    Online Electricity bill payment कैसे करे? हिंदी में पूरी जानकारी 2
  3. अगले स्क्रीन से Offer चुने और electricity provider को select करे.
  4. अब अपना customer number दर्ज करे और payment option से payment process पूरी करे. यहाँ पर आपको debit card. credit card, Freecharge wallet, UPI आदि option मिल जाते है.

4. Mobikwik App के जरिए Online Electricity bill payment कैसे करे

  1. सबसे पहले MobiKwik App अपने फ़ोन में डाउनलोड करे और अपने phone number से login करे.
  2. अब home screen से Electricity option पर क्लिक करे.
    Online Electricity bill payment कैसे करे? हिंदी में पूरी जानकारी 3
  3. अगले स्क्रीन से electricity provider चुने और customer number दर्ज करे.
    Online Electricity bill payment कैसे करे? हिंदी में पूरी जानकारी 4
  4. अब payment method चुने और प्रिक्रिया पूरी करे. यहाँ पर MobiKwik wallet, Debit Card, Credit Card आदि option मिल जायेंगे.

5. Google Tez App के जरिए Online Electricity bill payment कैसे करे

  1. Google Tez App को अपने फ़ोन में download करे.
  2. अब आपको Tez App का setup पूरा करना है. setup की सstep by step जानकारी के लिए Google Tez app में Bank account कैसे लिंक करते है यह गाइड पढ़े.
  3. अब screen के payment section से New payment option पर क्लिक करे.
    Online Electricity bill payment कैसे करे? हिंदी में पूरी जानकारी 5
  4. अगले screen से Pay your Bills के option पर क्लीक करे.
    Online Electricity bill payment कैसे करे? हिंदी में पूरी जानकारी 6
  5. Next screen से अपना electricity provider चुने.
  6. अब आपको account link करने को कहा जायेगा, यहाँ पर अपना customer id/K number और account name दर्ज करे.
  7. अगले screen से payment process पूरी करे. यहाँ पर UPI का option मिलता है.

6. Electricity Provider Website के जरिए Online Electricity bill payment कैसे करे

ऊपर दिए गए options में से आप आसानी से bill pay कर सकते है, लेकिन इसके अलावा आप official website से भी bill payment कर सकते है.

इसके लिए आपको अपने electricity service provider के website को ओपन करना है, और अपना account क्रिएट करना है. अपने customer id, mobile number के साथ register करे. यहाँ पर आपको internet banking, debit card, Paytm wallet आदि options मिल जायेंगे. हलाकि कंपनियों के अनुसार register करने की प्रक्रिया और payment options अलग अलग हो सकते है.

Electricity Provider और Online Electricity bill payment support करने वाले options

निचे हमने भारत में मौजूद सभी electricity providers की list दी है, और इनके आगे आप वह provider का bill payment के कोंसे options मौजूद है वह बताया गया है.

ELECTRICITY PROVIDER NAME ONLINE ELECTRICITY BILL PAYMENT OPTIONS
Website PhonePe Paytm Freecharge MobiKwik Tez
EPEPDCL Andhra Pradesh East
APSPDCL Andhra Pradesh South
Ajmer Vidyut Vitran Nigam Ltd
APDCL Assam
BESCOM Bangalore
BEST Mumbai
BkESL – Bikaner Electricity Limited
BSES Rajdhani Delhi NCR
BSES Yamuna Delhi NCR
BEDCPL – Bhagalpur Electricity
BESL – Bharatpur Electricity Services Ltd.
CESC Ltd Kolkata
CSEB – Chhattisgarh State Electricity Board
DDED – Daman and Diu Electricity Department
Dakshin Gujrat Vij Company Limited
DHBVN – Dakshin Haryana Bijli Vitaran Nigam
DNH POWER – Dadra and Nagar Haveli
Department of Power Nagaland
Durgapur Project Ltd.
GESCOM – Gulbarga Electricity Supply Company
HESCOM – Hubali Electricity Supply Company
India Power Corporation (BodhGaya) Limited
India Power Corporation (Asansol) Limited
JUSCO – Jamshedpur Utilities & Services
JDVVNL – Jodhpur Vidyut Vitran Nigam Ltd
JVVNL – Jaipur Vidyut Vitran Nigam Ltd
KESCo – Kanpur Electricity Supply Company Ltd
KEDL – Kota Electricity Distribution Ltd.
KSEB – Kerala State Electricity Board
MPMKVVCPL Madhya Kshetra Vidyut, Bhopal
MP Poorva Kshetra Vidyut Vitaran – Jabalpur
MP Paschim Kshetra Vidyut Vitaran
MSEDC – Maharastra Power Distribution Ltd
MGVCL – Madhya Gujrat Vij Company Limited
MSPDCL – Manipur State Power Distribution
MePDCL – Meghalaya State Electricity Corporation
MESCOM – Mangalore Electricity Supply Co Ltd
MVVL – Muzaffarpur Vidyut Vitaran Limited
NPCL – Noida Power Co Ltd
North Bihar Power Distribution Company Ltd.
ODISHA Discoms
PGVCL – Paschim Gujrat Vij Company Limited
PSPCL – Punjab State Power Corporation Ltd.
Rajasthan Vidyut Vitran
Reliance Energy Mumbai
SNDL Nagpur
South Bihar Power Distribution Co. Ltd.
TNEB – Tamil Nadu Electricity Board
TSECL – Tripura State Electricity Corp
TSNPDCL – Telangana State Northern Power
TSSPDCL – Telangana State Southern Power
Tata Power – Mumbai
Tata Power Delhi Distribution Limited
Torrent Power (Agra, Ahmedabad, Bhiwandi, Surat)
UPCL Uttarakhand
UPPCL Uttarpradesh Power Corporation
Uttar Gujrat Vij Company Limited
UHBVN – Uttar Haryana Bijli Vitran Nigam
WBSEDCL – West Bengal State Electricity

सारांश

Online Electricity Bill Payment करने के लिए अब कई सारे रस्ते उपलब्ध है. आप अपने फ़ोन में app के जरिये, वेबसाइट से बिल पेमेंट कर सकते है. Internet banking, UPI, Debit Card, Credit Card, Wallet Payment जैसे कई सारे विकल्प उपलध है.

जरुर पढ़े – online तरीके से अपना PF कैसे निकाले? online pf withdrawal process,rules,status

अपने सवाल और सुझाव comment में जरुर बताए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

One Comment

  1. Ankit Rawat says:

    Good job ji