10 Important WordPress plugins जो आपको install करने जरूरी है।
नमस्कार दोस्तों, WordPress blog के functionality को बढ़ाने के लिए plugins उपयोगी साबित होते है। कई बार हम बहुत सारे plugin install तो कर लेते है , लेकिन important WordPress plugins को install करना भूल जाते है। आज के article में हैम जानेंगे ऐसे कुछ important WordPress plugin जो आपके blog के लिए फायदेमंद साबित होंगे।
हम एक increase website loading speed के आर्टिकल में जाना था कि ज्यादा plugins install करने पर website की loading speed कम हो जाती। लेकिन कुछ plugins ऐसे होते है जो हमे WordPress install करने जरूरी होते है।
Table of Contents
10 Important WordPress plugins जो आपको install करने जरूरी है
नीचे important wordpress plugins की list दी हुई है, जो आपके blog को fast , SEO , और कई और काम आसान कर देंगे। यह सभी plugins light weight और fully stable है।
1. Yoast SEO
Yoast SEO से आपके blog की on-page SEO करने में काम आती है। यह plugin wordpress में सबसे ज्यादा instsll किये गए plugins में से एक है।
यह plugin आपको post लिखते समय सभी जरूरी On-Page SEO की जानकारी देगा जो आपको आपने post में आवश्यक है।
2. W3 Total Cache
W3 total cache , एक caching plugin है जो आपके blog की loading speed बढ़ाने में काम आता है।
यह plugin कैसे install करे और इसके मदद से website speed कैसे बढ़ाये इसके बारे में आप नीचे दिए लिंक से पढ़ सकते है।
◆ W3 Total Cache और Cloudflare से WordPress Website को fast कैसे बनाये?
3. WP Smush
यह एक image compressor tool है। यह tool की मदद से आप अपलोड किए गए सभी image को compress और optimize कर सकते है। आप image compressor tools का इस्तेमाल करके images कैसे optimize करते है इसके बारे में नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते है।
◆ free image compressor tools की मदद से Images को compress करे और website की speed कैसे बढ़ाये?
4. BackWpUp – free WordPress Backup Plugin
Backwp up plugin से आप आपके blog के data को dropbox पर सेव कर सकते है। कई log Updraft plugin का इस्तेमाल करते है, लेकिन मेरे experience से updraft plugin काफी heavy है, backup के दौरान कई बार आप website access नही कर सकते।
BackWpUp एक light weight और काफी आसान plugin है। यह plugin को कैसे setup करे और automatically shcedhle के अनुसार backup कैसे ले इसके बारे में आप नीचे दिए लिंक पर क्लीक करके पढ़ सकते है।
◆ WordPress website को दूसरे storage server पर Auto backup कैसे करे? सबसे आसान तरीका
5. Insert Headers and Footers
कई बार हमे कुछ कोड को theme के header में या footer में copy करने को कहा जाता है। जैसे अपना blog google search console में verify करने के लिए आपको दिए गए meta tag को header में post करने को कहा जाता है। लेकिन कई bloggers जिनको programming की knowledge नही होती, उनके लिए यह काम परेशानी का हो जाता है।
यह situation में insert headers and footers plugin काफी फायदेमंद साबित होता है। यह प्लगइन से आप कोई भी बताया गया कोड theme के header या footer में बड़े आसानी से insert कर सकते है।
6. AMP – Google Accelerated Mobile Pages
Page speed optimization के technique में AMP enable करना जरूरी होता है। AMP से आपकी website mobile users में लिए बेहद ही fast load हो जाती है। AMP से आपके blog की ranking बढ़ने में भी मदद होती है।
AMP क्या है? AMP enable कैसे करे इसके बारे में नीचे दिए गए link पर क्लिक करके पढ़ सकते है।
◆ Google AMP क्या है? AMP की पूरी जानकारी हिंदी में।
7. WP defender security plugin
अपने blog को secure करना और hackers से बचाने में यह plugin कुछ हद तक आपकी मदद करता है। यह plugin काफी simple और light weight है।
plugin को एक्टिवेट करने पर आपके साइट में database को scan करने पर यह WP defender potential venerability की list show करेगा। यह लिस्ट के मुताबिक आप सभी problems को एक एक करके fix कर सकते है।
8. Ad Inserter
यह plugin से आप अपने blog में ads show कर सकते है। AdSense या अन्य कोई भी ad network के code को आप अपने post में , sidebar में लगा सकते है।
यह plugin में कई सारे features उपलब्ध है, जो आपको किसी दूसरे plugin में नही मिलेंगे।
9. WP Subscribe form
Blog में visitors को बढ़ाने के लिए subscription form का होना जरूरी होता है। WP subscribe plugin से आप अपने visitors को blog subscribe करने के लिए प्रोत्साहित कर सकते है. यह एक simple & light weight plugin है. यह plugin में आप google feed burner, Aweber and MailChimp जैसे email services को configure कर सकते है.
10. Facebook Instant Articles
blog को socially share करना भी फायदेमंद साबित होता है. Facebook instant article Google AMP की तरह आपकी Facebook पे share की गयी post को fast लोड करेगा. इतना ही नहीं, आप Facebook instant article की मदद से पैसे भी कम सकते हो. इसके बारे में पूरी जानकारी आप निचे दिए गए link पर क्लीक करके पढ़ सकते हो
Facebook Instant Articles क्या है? Facebook से पैसे कमाए! Part 1
मुझे उम्मीद है की आपको सभी important WordPress plugins की यह list पसंद आई होगी. क्या आप कोई और plugin इस्तेमाल करते है जो आपके हिसाब से important है? Comment में जरुर बताये.
sir sitelink ke bare me bhi post dalo please…
Google aapke blog ki traffic aur content quality ko dekh kar hi site links show karta hai..
Aap apne site par badhiya content dalte rahe..Site links aapne aap show hone lagegi
ok sir ji
bahut he badiya post hai thanks for sharing.
मुझे खुशी है की आपको यह पोस्ट पसंद आयी
बहुत ही अच्छा पोस्ट है आपके द्वारा मझे बहुत ही अच्छा लगा।। थैंकयू
Hii bro aapki blog bahut badhiya hai specially design mast hai ?
Muze khushi hai ki aapko yah blog pasand aaya
Last one chorh kar sabhi Plugins main apni alg alg sites pr use kar chuka hun . Sabhi bahut helpful hai sabhi bloggers k liye .. good information .. keep sharing ~
Nice information
bhai plugin ke bare mai bahut achi information share ki aapne. thanks for sharing.
Bahut HI badiya Post And Blog Ka Desine Bhi Bahut Hi badiya Hai…
Hello, Indrasinh
मुझे खुदही है की आपको यह post और blog पसंद आया. keep visiting
Hello Neeraj,
मुझे ख़ुशी है की आपको यह important plugin list से काफी मदद मिली.
Hello kunj,
thank you for visiting
Hello Niraj, मुझे ख़ुशी है की आपको यह important plugin list से काफी मदद मिली
Hello Nishant, मुझे ख़ुशी है की आपको यह post अच्छी लगी
bahut hi badiya jankari di aapne .Thanks
Hello Manoj, Mujhe khushi hai ki aapko yah useful websites ki list pasand aayi.
Great post
hello Tirthdeo,
Thanks for your appreciation.
सर आपने अच्छा आर्टिकल लिखा है. ये आर्टिकल सभी वर्डप्रेस Users के लिए Helpful होगा.
Bhut achi jankari di apne wordpress ke plugins ke bare me har blogger ke liye kafi help hai
Hi, thanks. I am glad that you liked this article and found helpful.
Hello sir kuchh is blog ke baare me bhi bataye jaise aap kaunsi theme use karte ho kaunsi plugin use karte Hain hosting aur domain me bhi baare me
आप कोनसी hosting यूज़ करतें हैं?
Basezap
sahi information di hai apne padh kar maza a gya mai isse zarooor use karungi
mast post for wordpress user
सर आप इतनी अच्छी-अच्छी जानकारी कहा से लाते हो, आपने जो जानकारी दी है बहुत ही अच्छे से दी है, हिंदी में पढ़ कर मुझे बहुत अच्छा लगा, धन्यवाद
nice information
Es 3 minute ki post me maza aa gya…. thanks
main bhi apni site par helpful jaankari share krne ki koshish krta hu…
meri ek latest post hai jise padh kar kripya apna amulya sujhaaw jrur de…
again aapki information wordpress users ke liye useful hai so agan thanks….
Aapne seo k baare me kafi achi jankari di h
Nice Post.. Keepo Sharing.
Thanks a lot- Really good Article,