PayPal पे अकाउंट कैसे बनाये? how to create PayPal account in Hindi
Create PayPal Account – नमस्कार दोस्तो, आज हम paypal क्या है और paypal account कैसे create करते है इसके बारे में जानेंगे.
आज की दुनिया मे हमारी जरूरतों की सारी चीजें, payments हम घर बैठे कर सकते है। हम यह सारी चीजे केवल एक computer या smartphone की मदद से internet के जरिए कर सकते है.
हालही में Narendra Modi सरकार ने digital India का एलान किया है। इसके चलते आप कई नई चीजों को समझ गए होंगे. जिसमे Paytm, BHIM app जैसी payment services शामिल होंगी. आप इन payment services का इस्तेमाल करके बड़े ही आसानी से किसी भी व्यक्ति को पैसे भेज सकते है या किसी से भी पैसे पा सकते है. PayPal भी कुछ इसी तरह काम करता है, तो चलिए PayPal account के बारे कुछ चीजें जानेंगे.
PayPal kya hai in hindi? What is PayPal?
PayPal एक payment सर्विस है जिससे आप दुनिया की किसी भी व्यक्ति को पैसे send सकते है और उससे receive भी कर सकते है. Paytm, BHIM app जैसी सेवाएं आपको सिर्फ India में पैसों की लेन-देन करने में काम आती है, लेकिन PayPal से आप दुनिया के किसी जिसने paypal में register किया है उसे पैसों की लेन-देन कर सकते है.
PayPal से पैसे भेजने के लिए आपको सिर्फ सामने वाले व्यक्ति की PayPal id की जरूरत होती है। हालांकि यह PayPal id आपकी email id ही होती है। इसका ही मतलब आपको सिर्फ सामने वाले व्यक्ति की PayPal Email Id की जरूरत होती है.
PayPal पे account कैसे बनाते है? How to create PayPal account in Hindi?
Paypal account setup करना बेहद ही आसान है। PayPal account create करने के लिए आपको सही email id, Phone number और Bank Account की जरूरत होती है. आप नीचे दिए गए steps को follow करके paypal पे account create कर सकते है.
1. सबसे पहले अपने computer browser में Paypal की website ओपन करे.
2. स्क्रीन पे Signup पर क्लिक करे और individual account के option को select करे.
3. अब दिए गए form में अपना सही email id और अपने पसंद का password डाल दे और continue बटन पर क्लिक करे.
4. अगले स्क्रीन पर आपको पूरा नाम, सही address, Date of Birth, mobile number, आदि जरूरी चीजें लिख दे. अब agree and create account पर क्लिक करे.
Also Read –
• आधार कार्ड को पैन कार्ड से कैसे लिंक करे?
5. next स्क्रीन पर आपको debit card के details के बारे में पूछा जाएगा. आप इसे बाद में भी add कर सकते है. form के नीचे I’ii link my card later पर क्लिक करे Yes skip this पर क्लिक करके next step में जाये.
6. अब आपका paypal account create हो गया है, स्क्रीन पर आपको paypal की कुछ services बताई जाएगी. यहां पर आपको स्क्रीन के निचले भाग में से Go to your account पे क्लिक करना है.
7. अब आपके सामने आपके एकाउंट की main screen दिखाई देगी.
8. आपका paypal account fully approved करने के लिए कुछ आपका email id, mobile number और bank account verify करना होगा.
- mobile number – main screen से confirm mobile की tab पर क्लिक करे। अब mobile number enter करने पर OTP प्राप्त होगा. OTP को साइट में एंटर करने पर आपका mobile number verify हो जाएगा.
- email id – confirm email पर क्लिक करने पर आपके ईमेल पे एक mail आएगा. इस mail में से verify बटन पर क्लिक करने पर ईमेल id verify हो जाएगी.
- Bank Account – main screen से link a bank account पर क्लिक करे. अब आपका bank account number और IFSC code enter करे. 4 से 5 दिन में आपके account में दो छोटी रकम जमा होगी ( जैसे ₹ 0.16 और ₹ 0.31). इन दोनों amount को आपको paypal के साइट पर सही enter करनी है. दोनों amount सही enter करने पर आपका paypal account fully approve हो जाएगा.
आपना PayPal account verify होने के बाद आप किसी भी paypal email id पर पैसे भेज सकते है. इसके अलावा आप इस account से online shopping भी कर सकते है.
मुझे उम्मीद है कि आपको how to create PayPal account का यह गाइड पसंद आया होगा. अगर आपको paypal account के बारे में कोई भी सवाल या परेशानी है तो नीचे कमेंट में जरूर बताएं. आप हमें email के जरिये भी subscribe कर सकते है, इसके लिए site के नीचे दिए गए फॉर्म में आपका email id दर्ज करे.
भाई बहुत बहुत शुक्रिया ,
मै बहुत बार कोशिश किया पर नही हुआ और गूगल पर ये ब्लॉग मिला
और मैंने बनाया स्टेप पढ़ पढ़ कर अब बैंक में paypal वाला पैसा भेजने का
मैसेज दिया, आप नही होते तो कभी नही कर पाता मै
शुक्रिया
मुझे ख़ुशी है की , इस ब्लॉग से आपका काम हो गया.
इसी तरह की और जानकारियों के लिए ब्लॉग पर जरुर विजिट करे.
Nice blog….great information…Thank you…
Hi,
Thanks for the appreciation. Keep visiting 🙂
Thank you