पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कैसे करे? How to Link PAN card with Aadhar card in Hindi

AADHAR CARD TO PAN CARD LINK

भारत के Finance Bill 2017 के अनुसार अब Link PAN card with Aadhar card करना अनिवार्य हो गया है. आय कर अनियमित-1961 की धारा 139AA की तहत IT return भरने के और Aadhar card का number देने का नियम बनाया गया है.आपको 31 March 2019 तक आपका आधार नंबर लिंक करना जरूरी है. Link PAN card with Aadhar card करने का प्रोसेस बहुत ही आसान है. आपको नीचे दिए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना है और आपका PAN card Aadhar link का काम हो जाएगा. ( PAN card ko Aadhar card se kaise link kare in hindi)

Update 1 June 2017 – अब आधार कार्ड को पैन कार्ड से कैसे लिंक करना और भी आसान हो गया है. अब Indian Government ने SMS सुविधा शुरू की है. अब आप सिर्फ एक SMS भेज के आधार कार्ड को पैन कार्ड से कैसे लिंक करा सकते है.

SMS के जरिए आधार कार्ड को पैन कार्ड से कैसे लिंक करे? PAN card ko Aadhar card se kaise link kare by SMS ?

  • अपने फ़ोन में message का App खोले.
  • अब new message आप्शन को select करे.
  • नए message में नीचे दिया गया टेक्स्ट सही सही टाइप करे.
    UIDPAN [स्पेस] आपका आधार नंबर [स्पेस] आपका PAN card नंबर
  • अब यह message 567678 या 56161 यह number पर भेज दे.
  • कुछ ही समय में आपको रिप्लाई Message आ जाएगा और इसमें आपका link Aadhar Card to PAN card की प्रक्रिया Successful होने के बारे में बताया जाएगा.

पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कैसे करे? pan card ko Aadhar card se kaise link kare by website?

आप ऑनलाइन तरीके से अपने फ़ोन से या कंप्यूटर से PAN card Aadhar link का यह काम आसानी से कर सकते है. नीचे दिए गए स्टेप्स का अनुसरण करे और प्रक्रिया पूरी करे.

Step 1: सबसे पहले अपने फ़ोन / कंप्यूटर में  e-filling website को खोले और होम पेज से link Aadhar आप्शन पर क्लिक करे.

link aadhar

ज़रुर पढ़ेAadhaar card PDF से पासवर्ड कैसे निकाले?

Step 2:अब आपके सामने एक Link PAN card with Aadhar card का फॉर्म ओपन हो जाएगा. यहाँ पर पूछी गयी सभी जानकारी दर्ज करे.

Link PAN card with Aadhar card

  • PAN – अपना PAN number यहाँ पर दर्ज करे.
  • Aadhar Number – यहाँ पर अपना Aadhar number दर्ज करे.
  • Name as per Aadhar – यहाँ पर Aadhar card में आपका नाम जैसा लिखा है उसी तरह टाइप करे.
  • I have only year of Birth in Aadhar –  अगर आपके Aadhar card में सिर्फ जन्म साल ही लिखा है तो यह आप्शन के सामने tick करे.
  • I Agree – यह option को tick कर के Aadhar data access करने की permission दे दे’.
  • CAPTCHA code – image में दिया गया captcha code दर्ज करे.

Step 3: सभी जानकारी सही सही दर्ज करने के बाद Link Aadhar बटन पर क्लिक करे.

Step 4: अगले screen पर आपका Aadhar pan card से लिंक हो जाने के बारे में दिखाया जायेगा.

pan linked to aadhar message

अब Link PAN card with Aadhar card की प्रोसेस अब पूरी हो गई है.

ज़रुर पढ़े – सिबिल स्कोर चेक ऑनलाइन फ्री में कैसे करे?

PAN card Aadhar से लिंक हुआ है या नहीं यह कैसे जाने? Aadhar PAN link status kaise dekhe

pan card ko aadhar card se kaise link kare इसके के बाद यह काम सही से हुआ है या नहीं यह आप ऑनलाइन पता कर सकते है.

  1. E-filling की यह website link को अपने फ़ोन/कंप्यूटर में ओपन करे – https://www1.incometaxindiaefiling.gov.in/e-FilingGS/Services/AadhaarPreloginStatus.html
  2. अब screen पर Aadhar pan link status का फॉर्म ओपन हो जाएगा.
  3. यहाँ पर अपना PAN number और Aadhar number दर्ज करे.
    aadhar pan link status
  4. दोनों भी number सही सही दर्ज करने के बाद View Link Aadhar Status button पर क्लिक करे.

Aadhar PAN link करते समय नाम गलत की समस्या आ रही है.

अगर आपका नाम Aadhar और PAN में अलग अलग print हो गया है तो यह एरर आता है. लेकिन अब PAN service के नए फ़ीचर से यह एरर आने के बाद भी आप अपना PAN card Aadhar link कर सकते है.

  1. ऊपर दी गई लिंक से Aadhar लिंक का फॉर्म ओपन करे.
  2. अब सभी डिटेल्स सही सही भरे और अगर आपका नाम मिस मैच हो गया है तो अपने Aadhar card registered mobile number पर OTP प्राप्त हो जाएगा.
  3. यह OTP दिए गए screen पर enter करे और Verify बटन पर क्लिक करे.

अब आपका Name Mismatch Problem solve हो जाएगा और link Aadhar card with pan card प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

ज़रुर पढ़े5 मिनट में ऑनलाइन आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे? पूरी जानकारी हिंदी में

सारांश

यह गाइड से आप अपना आधार कार्ड को पैन कार्ड से कैसे लिंक करे (पाना card ko Aadhar card se kaise link kare) यह बताया गया है.  How to Link PAN card with Aadhar card का गाइड आपको कैसा लगा यह comment से ज़रूर बताएं. आपके सवाल और सुझाव भी आप comment या contact us के जरिए बता सकते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

5 Comments

  1. बेहतरीन जानकारी ….और सरकार का एक अच्छा कदम

  2. sandeep kumar says:

    very nice

  3. Hey. I sent a screenshot. Did you get it?

  4. Rakesh Kumar says:

    Dear admin
    आप अपनी वेबसाइट में हाई क्वालिटी की इमेज को किस तरह यूज़ करते है और कौन सी थीम को यूज़ करते है? क्या आप हमारे साथ ये जानकारी शेयर कर सकते है?

  5. हेल्लो राकेश,
    geekhindi में हम images को fotojet से बनाते है. और geekhindi में ribbon theme by mythemeshop को इस्तेमाल किया गया है.