Internet में मौजूद 10 most useful websites जो आपके कई काम आसान कर देंगे

useful websites list in hindi

नमस्कार दोस्तों, Internet हमारे जीवन का अविभाज्य भाग बनता जा रहा है. कई देशो में तो Internet को बुनियादी जरूरतों ( Basic needs) में शामिल किया गया है. ऐसे में internet का इस्तेमाल सही से करने पर हमारे कई कम असं हो जाते है. लेकिन कई लोग तो Facebook और WhatsApp के बिना internet का use नहीं करते. Digital India योजना और Jio की वजह से अब India में Internet का इस्तेमाल काफी बढ़ गया है.

internet में ऐसी कुछ websites हे जो आपको फायदेमंद साबित होंगी. आज के article में हम ऐसी ही 10 most useful websites के बारे में जानेंगे.

10 most useful websites जिन्हें आपको जानना जरुरी है

1. justdelete.me

Internet में मौजूद 10 most useful websites जो आपके कई काम आसान कर देंगे 1

हर दिन हम internet में  जाने/अंजाने में न जाने कितने account बना लेते है. बाद में हमें e-mail में, SMS या calls में spam , not useful, non-intresting messegases आते है. ऐसे में हम सोचते है की काश हमने ऐसी sites पर sign up नहीं किया होता तो अच्छा होता. Justdelete site से आप ऐसी कई sites से 1-click में अपना account delete कर सकते है. यह website में सेकड़ो websites की list दी गयी है जिन्हें आप browse या search कर सकते है.

2. manualslib.com

useful websites list in hindi

 

हम घर में , office work के लिए कई सरे consumer products खरीदते है. लेकिन इन products में कुछ बिगाड़ होने पर company के executive को बुलाना पड़ता है. मामूली प्रॉब्लम के लिए ऐसे executives मन चाहा दाम मांगते है. लेकिन ऐसे छोटे कम यह products के manuals को पढ़ कर आसानी से यह problems solve कर सकते है.

manualslib website में कई सारे उपकरणों की  manuals को आप download कर सकते है, यह manuals को आपक online पढ़ सकते है या फिर print कर सकते है.

3. zamzar.com

useful websites list in hindi

Zamzar website से आप free में कई format को online convert कर सकते है. Zamzar में अब तक तक़रीबन 1200 conversions online कर सकते है. यह site में आप Video Converter, Audio Converter, Music Converter, eBook Converter, Image Converter, CAD Converter जैसे काम free में कर सकते है.

4. twofoods.com

useful websites list in hindi

यह site में आप 2 खाद्य पदार्थों को calories, carbohydrates,fat and protien में तुलना कर सकते है. अगर आप हेल्थ के बारे में ज्यादा importamnce रखते है और healthy food खाना चाहते है तो किसी भी 2 options में से कोनसा food आपको अच्छा रहेगा , यह ये website बता देगी.

5. spreeder.com

useful websites list in hindi

यह website से आप अपनी English रीडिंग की speed बढ़ाने में मदद करेगी. आपको जो भी text read करना है वो दिए गए text box में paste करे. अगर आपने reading speed 300 wpm set कर दी तो आपको यह website 1 min में 300 words show करेगी. आप speed को धीरे धीरे  बढाकर अपने English reading speed को बढ़ा सकते है.

6. pdfmerge.com

Internet में मौजूद 10 most useful websites जो आपके कई काम आसान कर देंगे 2

अगर आपके पास 2 अलग अलग pdf files है और आप चाहते है की इसे 1 file में covert करना है तो आप pdfmerge website से यह काम आसानी से free में कर सकते है.

7. newsmap.jp

newsmap से आप कुछ ही अलग ही अंदाज में news पढने का मजा उठा सकते है. यह website android के material design का उपयोग करती है. website में news title को अलग अलग colour के blocks में show किया जता है. ज्यादा Trending news के बड़े साइज़ के block में show किया जाता है और कम trending news के साथ block की साइज़ भी कम हो जाती है. आप country और news genre के अनुसार news को filter भी कर सकते है.

8. disposablewebpage.com

useful websites list in hindi

यह useful websites में से एक काफी अच्छी website है. अगर आप चाहते है की ऐसा webpage बनाया जाये जो कुछ दिन के लिए रहे. जैसे की wedding invitation की web page आप बनाना चाहते है जो कुछ दिन के बाद अपने आप delete हो जाए. disposablewebpage website से आप ऐसी webpage free में बना सकते है. webpage ज्यादा से ज्यादा 90 दिन तक live रहेगी

9. printfriendly.com

useful websites list in hindi

अगर आप कुछ online पढ़ रहे है और वह site के content को print करना चाहते है. लेकिन normal print function ( ctrl+p) से print format ठीक से print नहीं हो पता. printfriendly website से आप किसी भी webpage को print friendly format को generate कर सकते है और बाद में print कर सकते है.

10. slideshare.net

useful websites list in hindi

college student के लिए project बनाने में और reference study के आप slideshare website से free में sides download कर सकते है.

 

मुजे उम्मीद है की आपको यह most useful websites की list पसंद आएगी और फायदेमंद साबित होंगी. आपके सवाल और सुझाव comment में जरुर बताना.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

9 Comments

  1. nice article..thank you for sahring

  2. Thank you for your valuable feedback

  3. What is the concept of all these websites list ?

  4. Hello Karanveer, Thank you for visiting

  5. Hello Anand,
    This useful website list is made so that everyone can make most out of the internet. I hope you also like this useful websites list

  6. Sandeep chohan says:

    You verry smart and Nice riding.

  7. Savai Pawar says:

    Good Morning Bhai, Bahut achchi list banayi hai bhai. Vakai me kaam ki wapsites hai bhai.

  8. Deepak Kumar says:

    Thanks .. Bahot Useful Websites hai ????